इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ़ जस्टिस कुलभूषण जाधव मामले में कल देगा फैंसला !!!

(Pi Bureau)

 

नई दिल्ली  : इंटरनैशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस (ICJ) गुरुवार को भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव पर अपना फैसला सुनाएगा। भारत ने पाकिस्तान की एक सैन्य अदालत द्वारा जाधव को फांसी की सजा के खिलाफ ICJ में अपील की थी। दो दिन पहले हुई सुनवाई के दौरान कोर्ट ने भारत और पाकिस्तान की दलीलों को सुना था। भारत की तरफ से वरिष्ठ वकील हरीश साल्वे ने पक्ष रखा था। फैसला कल साढ़े तीन बजे के करीब आने की उम्मीद है।

 

 

भारत की तरफ से पक्ष रखते हुये वकील हरीश साल्वे ने जाधव मामले में ICJ में कहा था कि पाकिस्तान की दलीलें ‘विरोधाभासी’ और ‘असंगतियों’ से भरी हुई हैं।साथ ही साथ कहा था कि पाकिस्तान ने जाधव तक भारत को राजनयिक पहुंच न देकर वियना संधि का घोर उल्लंघन किया।

 

 

भारत ने पाकिस्तान में भारतीय नौसेना के पूर्व अधिकारी कुलभूषण जाधव को जासूसी के आरोप में सुनाए गए मृत्युदंड को तत्काल निलंबित करने की मांग करते हुए सोमवार को इंटरनैशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस (आईसीजे) के सामने पड़ोसी देश को बेनकाब किया। भारत ने साथ ही आशंका जताई कि इस मामले में आईसीजे का फैसला आने से पहले ही कुलभूषण को फांसी दी जा सकती है। भारतीय वकील हरीश साल्वे ने अपनी दलीलों में बताया कि किस तरह पाकिस्तान ने बुनियादी, मानवाधिकारों और अंतरराष्ट्रीय कानूनों की धज्जियां उड़ाईं।

 

 

साल्वे ने ICJ में कहा था कि उनके देश को अंदेशा है कि सुनवाई पूरी होने से पहले उसके नागरिक कुलभूषण जाधव को फांसी दी जा सकती है। साल्वे ने कहा कि जाधव को 3 मार्च को गिरफ्तार किया गया था और जासूसी और विध्वंसक गतिविधियों के आरोपों में उन्हें फांसी की सजा सुनाई गई है। उनसे जब इकबालिया बयान दिलवाया गया ,जब वह पाकिस्तान की सैन्य हिरासत में थे। जैसे ही

भारत ने ICJ से कहा, ‘हम जाधव के लिए उचित कानूनी प्रतिनिधित्व चाहते हैं। भारत ने 8 मई को पाकिस्तान पर कूटनीतिक रिश्तों पर वियेना समझौते का उल्लंघन करने का आरोप लगाते हुए सजाए मौत तत्काल निलंबित करने का आह्वान किया और कहा कि पाकिस्तान ने जाधव की कूटनीतिक पहुंच के उसके 16 आग्रह ठुकरा दिए।’

 

साल्वे ने अदालत से कहा था कि मौजूदा परिस्थिति बहुत गंभीर है और यही कारण है कि भारत ICJ की भागीदारी चाहता है। उन्होंने पाकिस्तान में जाधव के खिलाफ सुनवाई प्रक्रिया को ‘हास्यास्पद’ बताया और कहा कि पाकिस्तान ने अपने बेटे से मिलने के जाधव की मां के आग्रह का जवाब नहीं दिया।

 

About Politics Insight