मायावती को राज्यसभा भेज महागठबंधन में ला सकते है लालू यादव !!!

(Pi Bureau)

 

पटना :  भाजपा के खिलाफ व्यापक और मजबूत गठबंधन बनाने में लगे बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और सांसद लालू प्रसाद यादव ने ममता बैनर्जी से समर्थन मिलने के बाद बसपा सुप्रीमो मायावती से बात की |

समझा जा रहा है कि लालू यादव पिछले कई दिनों से सपा बसपा को साथ लाने का प्रयास कर रहे है | उनका मानना है कि सपा बसपा को साथ लाये बिना महागठबंधन की बात करना बेमानी होगी | हलाकि लालू मायावती के बीच हुयी बातचीत अभी अधिकारिक रूप से सामने नहीं आई पर पर मायावती के करीबी रहे एक शक्श ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि दोनों नेताओं के बीच सहमती का जो फार्मूला सामने आया है उसके अनुसार राजद बिहार से मायावती को राज्यसभा भेज सकता है |

भाजपा के खिलाफ सम्पूर्ण विपक्ष को एकजुट करने में लगे लालू प्रसाद यादव 27 अगस्त को पटना में प्रस्तावित अपनी बड़ी रैली की तैयारी में पूरी ताकत से जुट गए है | विपक्षी एकता की मुहीम में लालू यादव जून में तमिलनाडु जायेंगे और दक्षिण के राज्यों के नेताओं को लामबंद करने की कोशिश करेंगे | पटना में होने वाली रैली के लिए बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बैनर्जी ने हामी भर दी है समझा जा रहा है कि उक्त रैली में बसपा और सपा भी एक साथ मंच पर होंगी |

दरअसल, अगले वर्ष उनकी राज्यसभा सदस्यता समाप्त हो रही है. ऐसे में उन्हें दोबारा निर्वाचित होने के लिए 37 विधायकों की जरूरत होगी, लेकिन यूपी चुनाव में उनकी पार्टी को सिर्फ 19 सीटें ही मिली हैं | वहीं, विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी के प्रदर्शन ने उनके लिए राज्यसभा के साथ ही विधान परिषद का रास्ता भी बंद कर दिया है| विधान परिषद सदस्य चुने जाने के लिए उन्हें कम से कम 29 विधायकों का समर्थन चाहिए होगा |

 

दो अप्रैल 2018 को मायावती सहित यूपी के 10 राज्यसभा सदस्यों की सदस्यता खत्म होगी | इनमें मायावती के साथ कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी, एसपी नेता जया बच्चन, किरणमय नंदा, नरेश अग्रवाल और बीजेपी नेता विनय कटियार शामिल हैं | जबकि, 18 मई 2018 को यूपी विधान परिषद की 13 सीटें खाली हो रही हैं. इनमें एसपी अध्यक्ष अखिलेश यादव और राजेंद्र चौधरी प्रमुख नाम हैं |

About Politics Insight