पूरे माह चलेगा हाइपरटेंशन रोगियों की जांच अभियान !!!

(Pi Bureau)

 

लखनऊ :  इंडियन सोसाइटी हाइपरटेंशन, इंटरनेशनल सोसाइटी हाइपर टेंशन एवं र्वल्ड हाइपर टेंशन लीग तीनों संस्थाओं ने मिलकर पूरे भारत में मई महीने को हाइपर टेंशन के नये रोगी पहचान करने के लिए अभियान चलाया है। पूरे देश में 165 जगहों पर इस प्रकार के अभियान चल रहे हैं। इस पूरे कार्यक्रम के कार्यान्वयन के लिए बीबीडीयू के मेडिसिन विभाग के अध्यक्ष प्रो. अनुज महेश्वरी को अभियान का संयोजक बनाया गया है। किंग जार्ज चिकित्सा विविद्यालय के फिजियोलॉजी विभाग के प्रो. नरसिंह वर्मा इंडियन सोसाइटी हाइपरटेंशन के सचिव है। प्रो. वर्मा ने बताया कि विश्व उच्च रक्तचाप दिवस के उपलक्ष्य के अवसर पर चिकित्सा विष्वविद्यालय के कुलपति प्रो. मदनलाल ब्रह्म भट्ट का एक वीडियो जारी किया गया, जिसमें उन्होंने इस दिवस के महत्व को रेखांकित किया। चिकित्सा विविद्यालय के नवीन ओपीडी में भी यह अभियान नित्य की भांति चलता रहा, जिसे आज भी फिजियोलॉजी विभाग के चिकित्सकों तथा रेजिडेण्ट डाक्टरों ने जारी रखा। उल्लेखनीय है कि चिकित्सा विविद्यालय में अबतक लगभग 100 रोगी प्रतिदिन इस कार्यक्रम के अन्तर्गत चिन्हित किये जा रहे हैं। इसी प्रकार का एक कार्यक्रम बीबीडीयू में भी किया जा गया जिसे प्रो. अनुज महेश्वरी ने संचालित किया जिसमें 250 नये उच्च रक्तचाप के रोगियों को चिन्हित किया गया।

About Politics Insight