(Pi Bureau)
बॉलीवुड : दीपिका पादुकोण की शादी के बाद कपिल शर्मा ने भी अपनी शादी का ऐलान कर दिया है. हालांकि कपिल ने शादी के बारे में पहले ही कंफर्म कर दिया था लेकिन इसकी ऑफिसियल घोषणा नहीं की थी. कपिल ने एक कार्ड जारी करते हुए शादी की तारीख का ऐलान कर दिया है. आपको बता दें कपिल पहले भी कई बार कह चुके हैं वह दीपिका पादुकोण को बहुत पसंद करते हैं.
https://twitter.com/KapilSharmaK9/status/1067368273337962496
गोल्डन और सफेद रंग के कार्ड में कपिल और गिन्नी के नाम का खास लोगो बनाया गया. सभी को शुक्रिया कहने के साथ कॉमेडी किंग ने शादी के खास मौके पर आशीर्वाद देने की कामना की है. इस कार्ड को कपिल ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है. कार्ड के सामने आते ही सोशल मीडिया पर बधाइयां मिलनी शुरू हो गई हैं.
बता दें कपिल और गिन्नी की शादी 12 दिसंबर को गिन्नी के होम टाउन जालंधर में होगी. एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि हम इस समारोह को सादा रखना चाहते थे, लेकिन गिन्नी इकलौती बेटी है, इसलिए वे इसे धूमधाम से करना चाहते हैं. मैं उनकी भावनाओं को समझता हूं. मेरी मां भी यही चाहती हैं.
कपिल ने कहा- जब मेरे भाई की शादी हुई, तब मैं बहुत अच्छा नहीं कमाता था. हम बहुत छोटी सी बारात ले गए थे और भाभी को घर लाए थे. लेकिन जब मेरी बहन की शादी हुई, तब मैं अच्छा कमाने लगा था. ये हमारे स्टैंडर्ड के हिसाब से काफी लैविश शादी थी. कपिल शर्मा की शादी में बॉलीवुड के खास मेहमानों के पहुंचने की उम्मीद की जा रही है.