(Pi Bureau)
मुंबई : मोहम्मद रफ़ी के बाद उनके वारिस माने जाने वाले बॉलीवुड के मशहूर प्लेबैक सिंगर मोहम्मद अजीज का आज 27 नवम्बर को 64 साल की उम्र में मुंबई के नानावती अस्पताल में निधन हो गया. मोहम्मद अज़ीज के निधन की ख़बर मिलते ही फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई. उनके करीबी सूत्रों ने बताया कि सोमवार की रात वो कोलकाता में एक इवेंट के लिए गए था और आज दोपहर जब लौटे तो उनकी एयरपोर्ट पर भी तबियत ख़राब होने लगी थी. उन्होंने कार ड्राइवर को तबियत बिगड़ने की जानकारी दी और उन्हें तुरंत नानावटी अस्पताल ले जाया गया, जहाँ उन्हें डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया.
मोहम्मद अजीज का बॉलीवुड के अलावा बंगाली व उड़िया फिल्म इंडस्ट्री में भी योगदान रहा है. उन्हें लोग प्यार से मुन्ना भी कहकर बुलाते थे. हालांकि उनका असली नाम सईद मोहम्मद अजीज उन नबी है.
मोहम्मद रफी की आवाज के फैन होने की वजह से मोहम्मद अजीज को बचपन से ही सिंगिंग में शौक था. अजीज ने बंगाली फिल्म ‘ज्योति’ से डेब्यू किया. वह साल 1984 में मुंबई आए. उनकी पहली हिंदी फिल्म ‘अम्बर’ थी, जो 1984 में रिलीज हुई थी.
मोहम्मद अजीज ने कोलकाता के गालिब रेस्टोरेंट में एक सिंगर के तौर पर अपना करियर शुरू किया था. उन्हें पहली बार बॉलीवुड म्यूजिक डायरेक्टर अनु मलिक ने ‘मर्द’ फिल्म के लिए ‘मर्द तांगेवाला’ सॉन्ग से मौका दिया. इस फिल्म के लीड एक्टर बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन थे. लोगों ने सोचा कि यह सब्बीर कुमार ने गाना गाया है और यह गाना सुपर-डुपर हिट हो गया. इसके बाद मोहम्मद अजीज काफी मशहूर हो गए.
मोहम्मद अज़ीज ने नौशाद और आर डी बर्मन से लेकर कई नामी संगीतकारों के लिए गाने गाये. उन्होंने नगीना में ‘आजकल याद कुछ और..’, दिल है बेताब में ‘तेरा गम अगर न होता…’, राम अवतार में ‘उंगली में अंगूठी…’, सिंदूर में ‘पतझड़ सावन बसंत बहार…’, मुद्दत में ‘प्यार हमारा अमर रहेगा…’, खुदगर्ज़ में ‘आप के आ जाने से..’, चालबाज़ में ‘तेरा बीमार मेरा दिल…’ सहित कई सुपरहिट गाने गए.