भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने फिक्सड डिपॉजिट पर मिलने वाले ब्याज में बढ़ोतरी कर दी है। बैंक की नई ब्याज दरें तत्काल प्रभाव से लागू हो गई हैं। बैंक ने ब्याज दरों में 5-10 बेसिस प्वाइंट का इजाफा किया है।
रिजर्व बैंक की बैठक से पहले लिया फैसला
एसबीआई ने भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की अगले हफ्ते होने वाली मॉनेटरी पॉलिसी बैठक से पहले यह फैसला लिया है। अब एक साल से ज्यादा अवधि वाली एफडी पर 6.8 फीसदी ब्याज मिलेगा। वहीं 3 साल वाली एफडी पर लोगों को 6.80 फीसदी ब्याज मिलेगा। पहले यह दर 6.75 फीसदी थी।
सभी बैंक बढ़ा रहे हैं ब्याज
इस साल देश के सभी प्रमुख बैंक एफडी पर ब्याज दरों में लगातार बढ़ोतरी कर रहे हैं। एचडीएफसी, एक्सिस, पीएनबी, बैंक ऑफ बड़ौदा, इंडसइंड बैंक आदि इस लिस्ट में शामिल हैं।