पंजाब विधानसभा का शीतकालीन सत्र इस बार 10 और 12 दिसंबर के आसपास बुलाया जा सकता है। आमतौर पर शीतकालीन सत्र दिसंबर महीने के अंत में बुलाया जाता है। इस साल बजट सेशन फरवरी महीने में बुलाया जाना है इसलिए शीतकालीन सत्र पहले बुलाने का कार्यक्रम है। पंजाब विधानसभा और संसदीय कार्य विभाग के सूत्रों ने इसकी पुष्टि की है।
काबिले गौर है कि इससे पहले अगस्त महीने में विधानसभा का सेशन बुलाया गया था और छह महीने के अंदर अंदर सेशन करवाया जाना जरूरी है। ऐसे में सरकार के पास फरवरी महीने तक का समय है लेकिन चूंकि फरवरी महीने में बजट सेशन बुलाया जाना है इसलिए सरकार उससे पहले सेशन बुलाकर औपचारिकताएं पूरी कर लेना चाहती है। सूत्रों का यह भी कहना है कि दिसंबर महीने वाला सेशन औपचारिकता मात्र है।
काबिले गौर है कि केंद्र सरकार भी अपना बजट एक फरवरी को रखना चाहती है ऐसे में राज्य सरकार भी इसके तीन चार दिन बाद अपना बजट पेश करेगी। वित्तमंत्री मनप्रीत बादल ने विभागीय अधिकारियों से बजट तैयार करने को कह दिया है और इन दिनों लगातार इसको लेकर मीटिंगों का सिलसिला चल रहा है।
शाहपुरकंडी प्रोजेक्ट जनवरी में खिसका
उधर, दिसंबर के शुरू में विधानसभा सेशन और दिसंबर के अंत में पंचायत चुनाव के कारण शाहपुर कंडी का शिलान्यास जनवरी महीने में खिसक गया है। संसदीय चुनाव से पहले जल संसाधन विकास मंत्री नितिन गडकरी इसका शिलान्यास करेंगे। पहले यह दिसंबर महीने में करवाने की योजना थी लेकिन आज सीएमओ और विभागीय मंत्री व अधिकारियों के साथ हुई बातचीत में इसे जनवरी महीने तक के लिए टाल दिया गया है।