सिद्धू ने कहा था कि कौन हैं कैप्टन, केवल राहुल ही मेरे कैप्टन हैं। हालांकि आज वे इस बयान से पलट गए हैं। पंजाब के कई मंत्रियों के अलग-अलग आए बयानों में यह साफ हो गया कि सभी मंत्री सिद्धू द्वारा केवल राहुल गांधी को ही अपना कैप्टन कहे जाने से खफा हैं। उनका कहना है कि अगर सिद्धू को कैप्टन अमरिंदर सिंह की लीडरशिप स्वीकार नहीं है तो वे इस्तीफा दे दें। कुछ मंत्रियों ने सिद्धू से उनके बयान के लिए माफी मांगने की मांग भी की है।
पाकिस्तान में करतारपुर कोरिडोर के आधारशिला कार्यक्रम से लौटने के बाद अति-उत्साहित सिद्धू ने भाजपा के तीखे हमलों की परवाह नहीं की, लेकिन तेलंगाना में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का गुणगान करते हुए यहां तक कह गए कि राहुल ही उनके कैप्टन हैं। उनका इशारा था कि राहुल कैप्टन (अमरिंदर सिंह) के भी कैप्टन हैं। प्रदेश कांग्रेस के नेताओं ने सिद्धू के इस बयान का सीधा अर्थ यही निकाला है कि सिद्धू अब कैप्टन अमरिंदर सिंह की लीडरशिप को चुनौती दे रहे हैं।
इसी बीच, सिद्धू ने अपने कुछ कैबिनेट सहयोगियों को शुक्रवार को फोन करके अपने बयानों के लिए समर्थन भी मांगा, लेकिन असफल रहे। कैबिनेट मंत्री साधू सिंह धर्मसोत ने जहां सिद्धू को हटाए जाने की मांग कैप्टन से की वहीं पंचायत मंत्री तृप्त राजिंदर सिंह बाजवा ने कहा कि सिद्धू को अपने बयान के लिए माफी मांगनी चाहिए।
सिद्धू पाकिस्तान दौरे से लौट आए, लेकिन उन्होंने आकर मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह से मिलने की जहमत भी नहीं उठाई। पाक से लौटकर सिद्धू ने पहले कहा कि राहुल गांधी की आज्ञा से वे पाकिस्तान गए थे। तब कांग्रेस की और से बयान आया कि सिद्धू का पाक दौरा निजी था। इस सिद्धू अपने बयान से पलट गए कि राहुल गांधी ने उन्हें पाकिस्तान जाने को नहीं कहा था।
सुखजिंदर सिंह सरकारिया : सिद्धू अगर कैप्टन की लीडरशिप में काम नहीं कर सकते तो इस्तीफा दे दें।
तृप्त राजिंदर सिंह बाजवा : सिद्धू कैप्टन से माफी मांगें कि गलती से उनके मुंह से ऐसी बात निकल गई है। पंजाब में कैप्टन अमरिंदर सिंह को ही कैप्टन मानना होगा।
साधू सिंह धर्मसोत : सिद्धू के बयान सुनकर दुख हुआ। उन्हें बड़ो का सत्कार करना सीखना चाहिए। वे कपिल शो में नहीं राजनीतिक भूमिका में उलटे-सीधे बयान न दें।
राणा गुरमीत सिंह सोढी : सिद्धू को सोच-समझकर बयान देना चाहिए। पंजाब में कैप्टन अमरिंदर सिंह ही हम सबके कैप्टन हैं।
ब्रह्म मोहिंदरा : अगर किसी को कैप्टन अमरिंदर सिंह की लीडरशिप मंजूर नहीं है तो वे इस्तीफा देकर जा सकता है।
नवजोत सिद्धू के बदले सुर
कल तक अपनी पाक यात्रा के लिए राहुल गांधी से मिले आदेश की बात कह रहे नवजोत सिंह सिद्धू शनिवार को बयान से पलट गए। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि राहुल गांधी जी ने मुझे कभी पाकिस्तान जाने के लिए नहीं कहा। पूरी दुनिया जानती है कि मैं प्रधानमंत्री इमरान खान के निजी आमंत्रण पर गया था।