वक्फ बोर्ड की सीबीआई जांच की मांग को लेकर कल्बे जव्वाद मिले योगी से !!!

(Pi Bureau)

 

लखनऊ : मजलिसे उलमा-ए-हिन्द के महासचिव और वरिष्ठ शिया धर्मगुरु मौलाना सैयद कल्बे जव्वाद नकवी ने कौमी और सामाजिक समस्याओं सहित वक्फ बोर्ड में चल रही गड़बड़ियों को लेकर शुक्रवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से उनके आवास पर मुलाकात की। शिया धर्मगुरु लगभग 30 मिनट तक मुझ्यमंत्री योगी के साथ रहे । इस दौरान उन्होंने मुसलमानों के पिछड़ेपन, कौमी मुद्दों और वक्फ की बर्बादी सहित कई अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों पर र्चचा की । बातचीत के दौरान मौलाना सैयद कल्बे जवाद नकवी ने मुख्यमंत्री से वक्फ बोर्ड में जारी भ्रष्टाचार और वक्फ के विनाश पर बात करते हुए सीबीआई जांच की मांग की। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने वक्फ बोर्ड की सीबीआई जांच के लिए केंद्र को पत्र लिख दिया है और फाइल केंद्र को भेजी जा चुकी है इस लिए जल्द ही वक्फ बोर्ड की सीबीआई जांच शुरू हो जाएगी। हुसैनाबाद ट्रस्ट की बदहाली और भ्रष्टाचार की जांच के लिए भी मौलाना ने मांग की और कहा कि ट्रस्ट को शियों के हवाले किया जाए ताकि भ्रष्टाचार पर काबू पाया जा सके और ट्रस्ट की आय शियों के कल्याण और विकास पर खर्च की जा सके। मौलाना ने सपा सरकार में शिया युवाओं पर दर्ज किए गए फर्जी मुकद्वमों के संबंध में भी मुख्यमंत्री से बात की और कहा कि सपा सरकार में शिया युवाओं पर जो झूठे और फर्जी मुकद्वमे लगाये गये हैं उन्हें खत्म किया जाए। मुसलमानों की समस्याओं और पिछड़ेपन को दूर करने की मांग पर मुख्यमंत्री ने कहा कि मै पहले केवल पार्टी का सदस्य था लेकिन अब उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री हूं इसलिए मेरे लिए सब बराबर हैं। मुख्यमंत्री ने मौलाना को विश्वास दिलाया कि उनकी मांगों पर सरकार गंभीर है और कारवाई करेगी। मुलाकात के समय मौलाना के साथ शमील शमसी और अमील शमसी भी थे।

About Politics Insight