आजम ने लॉ एंड आर्डर पर फिर कसा तंज, कहा थोडा हमसे सीखो !!!

(Pi Bureau)

 

लखनऊ : पिछली सरकार में कद्दावर संसदीय कार्य मंत्री आजम खां ने शुक्रवार को विधानसभा में शोर मचा रहे सत्ता पक्ष के सदस्यों को जमकर लताड़ लगायी। उन्होंने सत्ता पक्ष के सदस्यों को हितायद देते हुये कहा कि थोड़ा सीखो हमारे अंजाम से। जो हमने चार साल बाद किया, वह आप 3-4 हफ्ते में ही करने लगे हो और सबक लो उससे । आज़म  खां के इतना कहते ही शोर मचा रहे सत्ता पक्ष के सदस्य अपनी सीटों पर खामोश होकर बैठ गये । हुआ यह कि विधानसभा में शुक्रवार को प्रश्नकाल के दौरान सपा सदस्य नितिन अग्रवाल के एक प्रश्न का ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा जवाब दे रहे थे। इस पर आजम खां प्रति प्रश्न के लिए खड़े हुए। श्री खां के खड़े होते ही सत्ता पक्ष के कई सदस्य अपनी सीट पर खड़े होकर शोर मचाने लगे। इस पर पूर्व संसदीय कार्यमंत्री ने सत्ता पक्ष को ताकीद करते हुए कहा कि वाह अभी से इतनी बेचैनी। हमने यह सब चार साल बाद किया, जिसका परिणाम यह है कि हम वहां से यहां पहुंच गये। थोड़ा सीखो हमारे अंजाम से, सबक लो। जो हमने चार साल बाद किया, वह आप 3-4 हफ्ते में ही करने लगे। श्री खां के यह कहते ही सत्ता पक्ष के सभी सदस्य अपने-अपने सीट पर शांत होकर बैठ गये। इस बीच संसदीय कार्यमंत्री सुरेश खन्ना जवाब देने के लिए खड़े हुए तो फिर तपाक से आजम बोल पड़े। उन्होने कहा कि खन्ना साहब ऊर्जा पर क्या बोलेंगे। वह न तो कभी संसदीय कार्यमंत्री रहे और न ही ऊर्जा मंत्री रहे। वह नहीं समझ पा रहे हैं कि सवाल का जवाब देने के लिए श्री खन्ना साहब के पास इतनी ऊर्जा कहां से आ गयी? इस पर पूरा सदन हंस पड़ा।

About Politics Insight