आर्थिक संकट से गुज़र रही जेट एयरवेज ने लिया बड़ा फैसला…

आर्थिक संकट से गुज़र रही जेट एयरवेज ने एक बड़ा फैसला लिया है. फैसले के तहत अब इकॉनमी क्लास में फ्री मील नहीं दिया जाएगा. बताया जा रहा है कि यह फैसला जनवरी से लागू होगा और इस माह से जेट एयरवेज डोमेस्टिक फ्लाइट्स में फ्री मील को बंद करने जा रहा है.

बताया जा रहा है कि खर्चों में कटौती के चलते यह फैसला लिया है. फुल सर्विस एयरलाइन होने के बावजूद अब जेट एयरवेज में फ्री मील इकॉनमी क्लास में नहीं मिलेगा. हालांकि इकॉनमी क्लास पैसेंजर्स को ऑनबोर्ड मील खरीदने का विकल्प दिया जाएगा.

दरअसल, अलग-अलग सुविधाओं के तहत 5 वर्गों में जेट एयरवेज इकॉनमी क्लास हवाई किराये देता है. जेट एयरवेज ने पहले ही 2 वर्गों के इकॉनमी क्लास किराये में फ्री मील देना बंद कर दिया था और अब 7 जनवरी से पूरे इकॉनमी क्लास में मील नहीं देगा. 

हालांकि बिज़नेस क्लास मुसाफिरों को ऑनबोर्ड मील की सुविधा जारी रहेगी साथ ही अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट्स में इकॉनमी क्लास पैसेंजर्स को ऑनबोर्ड मेल की सुविधा मिलेगी.

बता दें कि आर्थिक संकटो से जूझ रही जेट एयरवेज हर उस रास्ते को अपनाने की कोशिश कर रही है, जिससे खर्चो में कटौती और आमदनी में इजाफा हो सके.

About Politics Insight