सराफा बाजार: आज फिर बढ़े सोने-चांदी के दाम, जानिए कितना हुआ इजाफा

पिछले कुछ दिनों से देश में सोने-चांदी के दाम लगातार घटते ही जा रहे थे जिस वजह से जनता भी बेहद खुश थी लेकिन अब इस मामले में जनता को थोड़ी निराशा का सामना करना पड़ सकता है. ऐसा इसलिए कि पिछले कुछ दिनों से सोने चांदी के दामों में आ रही गिरावट के बाद कल इनके दामों में बढ़ोतरी हुई थी और यह बढ़ोतरी आज भी जारी रही. 

देश की राजधानी दिल्ली के सराफा बाजार में आज सोने के दामों में 390 रुपये प्रति 10 ग्राम की बढ़त देखी गया है. इस वजह से देश में सोने के दाम आज 31,850 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंच गए है. बाजार के विश्लेषकों के मुताबिक देश में शादियों का सीजन शुरू होने और स्थानीय ज्वैलर्स की ओर से बढ़ी मांग की वजह से ही सोने की कीमतों में बढ़त देखी जा रही है. सोने की तरह ही आज चांदी के दमों मे भी बड़ा उछाल देखा गया है. 

राजधानी दिल्ली में आज चांदी की कीमतों में 800 रुपये रुपये प्रति किलोग्राम की बढ़त देखी गई है. इस वजह से देश में चांदी के दाम आज 37,360  रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर पहुंच गई है. इसी तरह अगर शुद्धता वाले सोने की बात करे तो  दिल्ली में आज 99.9 फीसद शुद्धता वाले सोने में 390 रुपये का उछाल आया है जिससे इसके दाम आज  31,850 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गए है तो वही 99.5 फीसद शुद्धता वाला सोना भी आज 390 रुपये की बढ़त के साथ  31,700 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंच गया है. 

About Politics Insight