धू धू कर जलने लगी बोगी चला रेस्क्यू आपरेशन / रेलवे का मॉक ड्रिल !!!

(Pi Bureau)

 

गोरखपुर | रेलवे का मार्क ड्रिल ने मचाया हडकम्प, गोरखपुर में उस समय चारो तरफ अफरा तफरी मच गई, जब एक सुचना आई की गोरख्पुर्र के नकहा रेलवे स्टेशन से महज चंद कदमो की दूरी पर एक ट्रेन ड्रिल हो गई है,इस सुचना ने सभी को हैरान कर दिया हर कदम घटना स्थल की तरफ मुड गए, जब वहा गए तो पता चला की ये एक मार्क ड्रिल है, और एक बोगी धू धू कर जल रही है, बाकी बोगियों में रेस्क्यू आपरेशन चल रहा है,

 

गोरखपुर ट्रेन ड्रिल होने की सुचना से मचा हड़कम्प रेलवे ने बताया मार्क ड्रिल एक बोगी में आग लगा कर बाकी को ड्रिल बता कर किया अभ्यास मौके पर एनडीआरएफ आरपीएफ की टीम के साथ रेलवे अधिकारियो के साथ जिले की पुलिस भी मौजूद, मार्क ड्रिल में दिखी कमी, आधे घंटे देरी से पहुचा फायर ब्रीगेट । जी हां गोरखपुर में आज सुचना आई की ट्रेन एक्सीडेंट हुआ है, जिसकी सुचना पर पाकर मौके पर एनडीआरऍफ़ की टीम आरपीऍफ़ जवान और रेलवे के सभी अधिकारियो के साथ जिला पुलिस भी मौके पर पहुच गई, मौके पर एक बोगी को अलग किया गया जिसमे धू धू कर आग लगा हुआ था | और आग इस कदर था की केवल आग की लपते और धुवे ही नजर आ रहे थे, वही दूसरी बोगीयो पर रेस्क्यू आपरेशन चल रहा था | एनडीआरऍफ़ की टीम के लोग बोगी को काट कर उनमे फसे यात्रियों को निकाल रहे थे, और जो कैज्वलटी हुई थी | उन्हें भी बाहर निकाला गया | इस मौके पर फायर ब्रिगेट की गाडी तक़रीबन आधे घंटे देरी से पहुची, तब तक पुरी बोगी जल कर राख हो चुकी थी | अब एसे में सवाल यही उठाता है, की जब मार्क ड्रिल में ये हालत तो असल घंटना में क्या होगा |

 

पहले तो सभी ने समझा की कोई बड़ी घटना हो गई, लिहाजा सभी घंटा स्थल पर पहुचने लगे, घटना स्थल पर पहुचने के बाद वहा का नजारा देख सभी दंग रहे गए, किसी बोगी में लगी है, आग किसी बोगी में चल रहा है, तो कही चल रहा है रेस्क्यू आपरेशन, लेकिन वहा पहुचने और पूछने के बाद पता चला किये एक मार्क ड्रिल है, शायद तभी तो महज चंद मिनटों में सभी अधिकारी, सभी सहायता और रेस्क्यू आपरेशन शुरू कर दिया गया, किस तरह से ट्रेन की दुर्घटना के बाद वहा रेस्क्यू आपरेशन चलाना है, किस तरह से ड्रिल हुई ट्रेन में से यात्रियों को बचाना है, ये सब दिखाया गया, साथ ही आग लगी बोगी को किस तराह से बाकी बोगियों से अलग कर उसे हटाना और फायर सर्विस को फोन करना भले ही फायर सर्विस आधे घंटे बाद आये, ये हाल फायर सर्विस का मार्क ड्रिल में था, अगर ये घटना सही में हुआ होता तो फायर ब्रिगेट की गाडी के लेट से पहुचने क वजह से कई जिन्दगिया खत्म हो चुकी होती, लेकिन ये मार्क ड्रिल है

About Politics Insight