(Pi Bureau)
श्रीनगर : वस्तु एवं सेवाकर (जीएसटी) की नई पण्राली में पशु चिकित्सकीय सेवाओं व बूचड़खानों को कर से छूट होगी जबकि थीम पार्क व आईपीएल जैसे खेल आयोजनों पर 28 प्रतिशत की दर से कर लगेगा।जीएसटी परिषद की यहां हुई दो दिवसीय बैठक में उक्त दरों को अंतिम रूप दिया गया। सरकार नई कर प्रणाली को एक जुलाई से लागू करने का लक्ष्य लेकर चल रही है। इसके तहत आउटडोर कैटरिंग में भोजन व पेय पदार्थो की आपूत्तर्ि, सर्किस शो, क्लासिक डांस (लोक नृत्य, डामा व थियेटर प्रस्तुतियों सहित) पर 18 प्रतिशत जीएसटी लगेगा। परिषद ने मौजूदा सेवा कर पण्राली में दी जा रही ज्यादातर छूटों को जारी रखने का फैसला किया है।टोल आपरेटरों की सेवाओं के साथ-साथ बिजली वितरण व पारेषण तथा आवासीय मकान किराए पर देने को जीएसटी से छूट दी गई है। जिन सेवाओं को जीएसटी से छूट दी गई है उनमें पशु बूचड़खाने, बैंकों द्वारा ऋण व जमा सेवाएं देना तथा पशु चिकित्सालयों द्वारा उपलब्ध करवाई गई सेवाएं शामिल है।