Gold, Silver Price : मांग कमजोर होने से सोना गिरा, चांदी में मजबूती

स्थानीय ज्वेलर्स की मांग कमजोर पड़ने से सोने का भाव 20 रुपये घटकर 32,100 रुपये प्रति दस ग्राम रह गया। हालांकि औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं की मजबूत मांग से चांदी 75 रुपये की तेजी के साथ 37,700 रुपये प्रति किलो हो गई।

कारोबारियों के अनुसार स्थानीय बाजार में ज्वेलर्स की मांग कमजोर रहने के अलावा विदेशी बाजारों में सुस्ती रही। इस वजह से सोने में गिरावट दर्ज की गई। राष्ट्रीय राजधानी में 99.9 फीसद और 99.5 फीसद शुद्धता वाले सोने की कीमत 20 रुपये घटकर क्रमशः 32100 और 31950 रुपये प्रति दस ग्राम रह गई।

हालांकि आठ ग्राम सोने की गिन्नी 24,900 रुपये पर स्थिर रही। न्यूयॉर्क में सोना 1238.80 डॉलर प्रति औंस (28.35 ग्राम) पर सुस्त रहा। चांदी 14.44 डॉलर प्रति औंस पर बिकी। इस बीच, हाजिर चांदी 75 रुपये की तेजी के साथ 37700 रुपये प्रति किलो हो गई। साप्ताहिक डिलीवरी चांदी का भाव 44 रुपये गिरकर 37,206 रुपये प्रति किलो हो गया। चांदी का सिक्का खरीद में 73,000 और बिक्री में 74,000 रुपये प्रति सैकड़ा पर रहा।

About Politics Insight