पेट्रोल-डीज़ल : आज फिर गिरे दाम, जानिए महानगरों में क्या है भाव

कुछ दिनों पहले जहाँ देश में पेट्रोल-डीज़ल की लगातार बढ़ रही कीमतों ने देश की जनता की नाक में दम कर रखा था तो अब इस मामले में जनता को लगातार राहत मिल रही है क्योंकि देश में तक़रीबन पिछले पंद्रह दिनों से पेट्रोल-डीज़ल की कीमतों में लगातार गिरावट देखी जा रही है और आज भी इनके दामों में भारी गिरावट देखी गई है.

देश की राजधानी दिल्ली में आज पेट्रोल के दाम में 22 पैसे प्रति लीटर की गिरावट देखी गई है. इस वजह से राजधानी दिल्ली में इसके दाम आज 70.70 रुपये प्रति लीटर के स्तर पर आ गए है. इसी तरह यहाँ पर डीज़ल के दामों में भी 25 पैसे प्रति लीटर की गिरावट दर्ज की गई है. इस गिरावट की वजह से दिल्ली में आज डीज़ल के दाम 65.30 रुपये प्रति लीटर के स्तर पर पहुंच गए है.

राजधानी दिल्ली की तरह ही देश की आर्थिक मुंबई में भी आज पेट्रोल और डीज़ल के दामों में भारी कटौती देखी गई है. मुंबई में आज पेट्रोल के दाम में 22 पैसे प्रति लीटर की कमी आई है. इस वजह से मुंबई में आज पेट्रोल के दाम 76.28 रुपए प्रति लीटर हो गए है. इसी तरह यहाँ पर डीज़ल के दामों में भी  27 पैसे प्रति लीटर की कटौती देखी गई है जिससे मुंबई में दिससल के दाम आज 68.93 रुपए प्रति लीटर के स्तर पर पहुंच गए है. 

About Politics Insight