(Pi Bureau)
नई दिल्ली : अभिनेत्री एवं मॉडल मलाइका अरोड़ा अपने पति एवं अभिनेता अरबाज खान से तलाक लेने के बाद भी ‘‘खान’ टाईटिल लगाती हैं। मलाइका अरोड़ा (43) ने तालाक के बाद भी इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने नाम के आगे से ‘‘खान’ नहीं हटाया है। अभिनेत्री का इंस्टाग्राम पर आधिकारिक नाम ‘‘मलाइका अरोड़ा खान’ और उनकी ईमेल आईडी ‘‘मलाइकअरोड़ाऑफिशयल’ है। अरबाज और मलाइका वर्ष 1998 में शादी के बंधन में बंधे थे और हाल ही में दोनों ने अपनी 18 साल की शादी को कानूनी तौर पर खत्म कर दिया। दोनों का एक बेटा अरहान खान है ।