(Pi Bureau)
लखनऊ : समाजवादी पार्टी आगामी निकाय चुनावो में अपनी पूरी ताकत को झोंक कर चुनाव में उतरेगी । इस क्रम में पार्टी ने फैंसला लिया है वोह आवेदन करने वाले उम्मीदवारो का इंटरव्यू लेकर ही टिकट फाइनल करेगी । आज इसी प्रक्रिया में समाजवादी पार्टी की लखनऊ कमेटी ने नगर पंचायत क्षेत्रो में पार्षद और चेयरमैन पद के उम्मीदवारो का इंटरव्यू प्रक्रिया पूरी कर ली है । जिला कार्यालय पर एसपी के जिला अध्यक्ष अशोक यादव के नेतृत्व में गठित पांच सदस्यी टीम ने 130 उम्मीदवारों का इंटरव्यू लिया। 20 उम्मीदवारो के फॉर्म में कमी होने की वजह से उन्हें रविवार को इंटरव्यू के लिए बुलाया गया है।
कमोबेश यही प्रक्रिया पूरे प्रदेश में चलेगी । हर जिले में इसीतरह एक एक कमेटी उम्मीदवारो के नाम का चयन , इस प्रक्रिया से गुजरने के बाद ही करेगी ।
इंटरव्यू में मुख्य रूप से उम्मीदवारो से पूंछा जायेगा कि वह पार्टी में कब से सक्रिय है । पार्टी आन्दोलन और पार्टी की नीतियों को उन्होंने किस तरह जनता के बीचे ले जाने का काम किया है अथवा नहीं । लखनऊ सपा के जिला सचिव टी बी सिंह ने बताया कि उक्त सवालो पर जो उम्मीदवार खरा उतरेगा उसको ही टिकट दिया जायेगा । अब जिला स्तरीय कमेटी सभी उम्मीदवारों के कामों और पार्टी में योगदान को ध्यान में रखते हुए मजबूत प्रत्याशी को ही उम्मीदवार घोषित करेगी। अधिकृत प्रत्याशी का फैसला भी 10 दिनों में कर लिया जाएगा।
बताते चले कि लखनऊ में आठ नगर पंचायतो में से सात पर सपा का कब्ज़ा है , इनमे करीब 96 वार्ड है । इन सभी वॉर्डों के लिए अब तक जिला कार्यालय पर 150 से ज्यादा उम्मीदवारों ने चुनाव लड़ने के लिए आवेदन किया है।
एसपी के जिला अध्यक्ष अशोक यादव ने बताया कि अगर किसी एक वार्ड या चेयरमैन पद के उम्मीदवार एक से अधिक होंगे, उनके बीच आपसी सहमति नहीं बनती है तो उम्मीदवारों के नामों के चयन की रिपोर्ट पार्टी के प्रदेश और राष्ट्रीय अध्यक्ष को भेज दी जाएगी। पार्टी जिस उम्मीदवार को टिकट देने का फैसला करेगी उसी को चुनाव लड़वाया जाएगा।