रविवार को खुलें सरकारी विद्यालय, मनाया गया आतकंवाद विरोधी दिवस !!!

(Pi Bureau)

 

गोरखपुर : जिलाधिकारी ने निर्देश पर बेसिक शिक्षा विभाग के कार्यवाहक बीएसए महेंद्र नाथ तिवारी ने सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को अपने-अपने विकास खंड के विद्यालयों को खुलवाकर सुबह 11 बजे आतंकवाद विरोधी दिवस का कार्यक्रम आयोजित किया गया । जो विद्यालय बंद मिले वहां के प्रधानाध्यापक व शिक्षकों से स्पष्टीकरण मांगते हुए कार्रवाई किया भी किया जायेगा। इसके तहत आज विद्यालयों में आज रविवार को बच्चे विधालय पर उपस्थित रहे । वही जिलाधिकारी कार्यालय में भी जिलाधिकारी राजीव रौतेला ने जिले के आला अधिकारियो को ‘आतंकवाद विरोधी दिवस” के अवसर पर शपत दिलाई|

 

शिक्षक बच्चों व अधिकारियो को जिलाधिकारी ने शपत पत्र को पड़ते हुए ‘हम भारतवासी अपने देश की अहिंसा एवं सहनशीलता की परंपरा में दृढ़ विश्वास रखते हैं तथा निष्ठापूर्वक शपथ लेते हैं कि हम सभी प्रकार के आतंकवाद और हिंसा का डटकर विरोध करेंगे, हम मानव जाति के सभी वर्गो के बीच शांति, सामाजिक सद्भाव तथा सूझबूझ कायम करने और मानव जीवन मूल्यों को खतरा पहुंचाने वाली और विघटनकारी शक्तियों से लडऩे की भी शपथ लेते हैं। और सभी अधिकारी व कस्तूरबा देवी विध्यालय के बच्चो ने शपत ली|

About Politics Insight