एनआईए ने की अलगावादी नेता नईम और फारूक से पूछताछ !!!

(Pi Bureau)

 

श्रीनगर। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने कश्मीर घाटी में विध्वंसक गतिविधियों को अंजाम देने के लिए पाकिस्तान से अलगाववादियों को कथित रूप से धनराशि मिलने के मामले में नेशनल फ्रंट के प्रमुख नईम अहमद खान और अन्य अलगाववादी नेता फारूक अहमद डार से पूछताछ की है। एनआईए ने हालांकि हुर्रियत कांफ्रेंस के कट्टरपंथी धड़े के अध्यक्ष सैयद अली शाह गिलानी और अन्य नेता गाजी जावेद बाबा को अभी तक न तो कोई नोटिस जारी किया और न ही तलब किया है। नईम ने बताया कि उन्हें शुक्रवार को समन जारी करके एनआईए के समक्ष पेश होने को कहा गया था लेकिन वह वहां नहीं गए। इसके बाद एनआईए ने शनिवार को उन्हें फोन करके पेश होने को कहा लेकिन उन्होंने फिर से मना कर दिया जिसके बाद जांच एंजेसी के सदस्य उनके कार्यालय आकर उनसे पूछताछ पर सहमत हुए। उन्होंने कहा एनआई की चार सदस्यीय टीम ने मेरे जवाहर नगर स्थित कार्यालय में मुझसे पूछताछ की। एक टेलीविजन चैनल के ¨स्टिंग ऑपरेशन में कथित तौर पर यह स्वीकार करने के बाद कि अलगाववादियों को पथराव करने तथा सुरक्षा बलों पर हमले एवं संपत्तियों को नुकसान पहुंचाने के लिए पाकिस्तान से धनराशि प्राप्त हो रही है, नईम को हुर्रियत से निलंबित कर दिया गया है।

About Politics Insight