शियोमी ने बनाया नया रिकॉर्ड , 12 घंटे में बेचे 5 करोड़ के प्रोडक्ट !!!

(Pi Bureau)

 

बेंगलुरु: बेंगलुरु में खोले गए शियोमी ऑफलाइन स्टोर ने खुलते ही एक नया रिकॉर्ड बना दिया है. कंपनी का दावा है कि स्टोर ओपनिंग वाले दिन ही सिर्फ 12 घंटे में 5 करोड़ रुपए के प्रोडक्ट बेचे गए. कंपनी के मुताबिक, पहले दिन 10,000 लोग शॉपिंग के लिए स्टोर पहुंचे. बता दें कि 20 मई को एमआई ने बेंगलुरु की फिनिक्स मार्केट सिटी में यह रिटेल स्टोर खोला.

 

सेल्स रेवेन्यू की डिटेल बताते हुए कंपनी ने बताया कि इस दौरान रेडमी 4 और रेडमी 4ए की बिक्री सबसे ज्यादा हुई. हाल ही में एमआई स्टोर में रेडमी की बिक्री शुरू हुई थी. आज 12 बजे अमेजन पर इसकी ऑनलाइन सेल भी शुरू हुई है.

 

बिकने वाले प्रोडक्ट्स में रेडमी 4, रेडमी 4ए और रेडमी नोट 4 के अलावा ऑडियो असेसरीज, एमआई वीआर प्ले, एमआई एयर प्यूरीफायर 2, एमआई राउटर 3सी और एमआई बैंड 2 भी शामिल हैं.

 

शियोमी के वाइस प्रेसि़डेंट और शियोमी इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर मनु कुमार जैन ने बताया, “एमआई का पहला स्टोर खुलना हमारे लिए इमोशनल दिन था. मैं उन फैन्स और कस्टमर्स का शुक्रिया अदा करता हूं, जो सुबह 8 बजे से स्टोर के बाहर लाइन में लग गए थे. मुझे यकीन नहीं था कि हर घंटा बीतने के साथ-साथ हम रिटेल मार्केट में इतिहास बना रहे हैं.”

कंपनी अगले कुछ महीनों में दिल्ली, मुंबई, चेन्नई और हैदराबाद में भी स्टोर खोलेगी. अगले 2 साल में 100 स्टोर खोलना कंपनी का लक्ष्य है.

About Politics Insight