शेयर बाजार में तेजी का दौर, सेंसेक्स 276 अंक मजबूत

अमेरिकी शेयर बाजार में मजबूती का असर गुरुवार को देश के शेयर बाजार पर भी दिखाई दिया. भारी उतार-चढ़ाव के बाद बुधवार को तेजी के साथ बंद हुए देश के प्रमुख शेयर बाजार में गुरुवार को तेजी का सिलसिला दिखाई दिया. कारोबारी सत्र की शुरुआत में बढ़कर खुले शेयर बाजार में तेजी बनी रही. कारोबारी सत्र के दौरान सुबह करीब 10 बजे 30 शेयर वाला सेंसेक्स 276.45 अंक बढ़कर 35,926.39 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. लगभग इसी समय 50 अंकों वाला निफ्टी 71.45 अंक की मजबूती के साथ 10,801.30 के स्तर पर कारोबार करते देखा गया.

आईटी, मेटल और बैंकिंग शेयर में तेजी
गुरुवार के कारोबार के दौरान शेयर बाजार में आईटी, मेटल और बैंकिंग शेयर में तेजी दिखाई दी. बाजार की शुरुआत में एक समय सेंसेक्स 391 अंक की उछाल के साथ 36 हजार के आंकड़े को पार कर गया. लेकिन कुछ समय बाद ही यह नीचे आ गया. इसी समय निफ्टी में भी 95 अंक की तेजी दिखाई दी. इस दौरान वेदांता, इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस, हिंडाल्को, बजाज फाइनेंस और सन फॉर्मा के शेयरों में मजबूती देखने को मिली. ये सभी शेयर 1.6 प्रतिशत से 2.75 प्रतिशत बढ़कर कारोबार कर रहे हैं.

दिग्गज शेयरों की बात करें तो टीसीएस, इंफोसिस, आईसीआईसीआई में भी मजबूती देखने को मिली. इससे पहले बुधवार को शेयर बाजार 180 अंक के लाभ के साथ 35,649.94 अंक के स्तर पर और निफ्टी 66.35 अंक यानी 0.62 प्रतिशत मजबूत होकर पुन: 10,700 अंक के पार 10,729.85 अंक पर बंद हुआ.

About Politics Insight