शब्बीरपुर में फिर जातीय हिंसा, एक मरा /मायावती के पहुँचने से पहले हुयी आगजनी !!!

(Pi Bureau)

 

सहारनपुर :  शब्बीरपुर में मायावती के आगमन से पहले ही एकत्र हुए कुछ शरारती तत्वों ने प्रशासन के सामने ही कई घरों में आग लगा दी जिससे मामले में एक बार फिर से तनाव पैदा हो गया। गांव में पूरी तरह से भगदड़ मच गई। प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को बमुश्किल काबू किया। शब्बीरपुर गांव में एक तरफ गांव के रविदास मंदिर में मायावती के आने की तैयारी कर रहे थे। उसी समय कुछ लोगों ने कई घरों में आग लगा दी। बसपा सुप्रीमो मायावती के गांव शब्बीरपुर में हुए कार्यकम से लौटते वक्त पांच लोगों को तलवार से हमला कर घायल कर दिया गया तथा एक को गोली मार दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पांचों को अस्पताल भिजवाया। इसमें से एक व्यक्ति आशीष की मौत हो गई। शब्बीरपुर गांव में मायावती की रैली में यह सभी लोग आए थे। दोपहर बाद लगभग साढ़े चार बजे जब वे लौट रहे थे तो मल्हीपुर रोड पर बड़गांव से एक किमी दूर ही चले थे कि पहले से घात लगाए कुछ अज्ञात युवकों ने उनकी गाड़ी पर हथियारों से हमला बोल दिया जिसमें कुछ लोग घायल हो गए। बाग से निकले कई अज्ञात युवकों ने अचानक उनकी गाड़ी पर हमला कर दिया और गाड़ी से नीचे उतारकर तलवारों, लाठी डंडों व तमंचों से गोलियां चला दीं।

 

योगी ने जताया दुख, गृह सचिव समेत कई अफसर सरकारी जहाज से सहारनपुर भेजे गये :

वहीँ दूसरी तरफ मुख्यमंत्री योगी ने सहारनपुर में हुयी घटना की निंदा करते हुये   दुख जताते हुएसभी दलों से धैर्य बनाये रखने और शांति बहाली में मदद की अपील की है। उन्होंने कहा कि हालात से निपटने के लिएकई वरिष्ठअधिकारियों को सहारनपुर भेजा गया है। योगी ने कहा कि यह सरकार सबकी है जाति, पंथ, मजहब के आधार पर किसी के साथ कोई भेदभाव नहीं किया जाएगा। मुख्यमंत्री योगी के निर्देश पर राज्य सरकार ने देर रात हिंसा पर काबू पाने के लिए गृह सचिव मणिप्रसाद मिश्र, एडीजी ला एंड आर्डर आदित्य मिश्र, आईजी एसटीएफ अमिताभ यश और डीआईजी सिक्योरिटी विजय भूषण को यहां भेजा है। इसके अलावा मुजफ्फरनगर के एसएसपी बबलू कुमार, मेरठ जोन के एडीजी अजय आनन्द तथा गाजियाबाद, मेरठ, अलीगढ़ व आगरा से पांच पीएसी के कमांडरों को भी सहारनपुर भेजा गया है। दूसरी तरफ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सहारनपुर की घटना पर यह जानकारी प्रदेश सरकार के प्रवक्ता व मंत्री श्रीकांत शर्मा ने यहां दी।

About Politics Insight