वक़्त से पहले पहुंचा मॉनसून , केरल को भिगोया/ झमाझम बारिश की उम्मीद !!!

(Pi Bureau)

 

लखनऊ : मौसम विभाग ने ऐलान किया है कि इस साल केरल में मॉनसून 30 मई को दस्तक देगा लेकिन सीजन की बारिश एक दिन पहले से ही शुरू हो जाएगी।

इस बार मौसम विभाग बारिश के अनुमान को लेकर काफी सकारात्मक है। भूविज्ञान मंत्रालय के सचिव एम राजीवन ने कहा, इस बार मॉनसून भारत के पक्ष में है। वैसे तो 30 मई को मॉनसून दस्तक देगा, लेकिन उम्मीद है कि इससे पहले भी मॉनसून केरल में दस्तक दे सकता है। हालांकि 1 जून को ही मॉनसून केरल में दस्तक देता है। लेकिन इस बार मॉनसून थोड़ा जल्दी आ रहा है। कुछ समय पहले मौसम विभाग ने अनुमान लगाया था कि इस साल बारिश काफी अच्छी होगी।

पिछले कुछ दिनों से पहाड़ों पर मौसम काफी खराब है। उत्तराखंड, उत्तरकाशी, हिमाचल में तेज बारिश हो रही है। जिसकी वजह से चार धाम यात्रा में रुकावट आ रही है। इधर, दिल्ली और यूपी में भी दो तीन दिनों से आंधी और तूफान के साथ तेज बारिश हुई। हालांकि फिर से आज कड़ी धूप है। पिछले हफ्ते पूर्वी भारत में गर्मी का कहर जमकर बरसा, लेकिन कई दिनों से तापमान में गिरावट दर्ज हुई है। हालांकि कोलकाता, सिलीगुड़ी और बिहार में गर्मी का कहर जारी है।

About Politics Insight