कृषि विवि में उन्नत बीजो के शोध के लिए स्थापित किये जाएंगे सेंटर फॉर एक्सीलेंस !!

(Pi Bureau)

 

लखनऊ : प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कहा कि प्रदेश के कृषि विविद्यालयों में सेन्टर फॉर एक्सीलेंस (उत्कृष्टता केन्द्र) स्थापित किये जाएंगे। प्रत्येक सेन्टर की स्थापना पर ढाई करोड़ रुपये खर्च होगा। उन्होंने कहा कि कानपुर, मेरठ, फैजाबाद, बांदा एवं इलाहाबाद में स्थित कृषि विविद्यालयों में यह सेंटर्स स्थापित किये जाएंगे जिससे यहां होने वाले शोध से किसानों को उन्नतशील बीज उपलब्ध हो सकें। कृषि मंत्री ने यह बात सचिवालय में प्रदेश के कृषि विविद्यालयों के कुलपतियों के साथ हुई एक बैठक में कही।श्री शाही ने निर्देश दिये कि कृषि विविद्यालयों के अन्तर्गत संचालित कालेजों व कार्यक्रमों का फ्रिजींग कर वर्तमान वित्तीय वर्ष तथा आगामी पांच वर्ष में आईसीएआर से एक्रीडेशन कराया जाए। कृषि विविद्यालयों तथा उनसे सम्बद्ध कालेजों में न्यूनतम शैक्षणिक पदों का सृजन किया जाए, जिससे पठन-पाठन कायरे में कोई व्यवधान न हो। इन विविद्यालयों में परफाम्रेस के मूल्याकंन के लिए आधुनिक उच्च तकनीक के सिस्टम तैयार किये जाएं। उन्होंने कहा कि कृषि विविद्यालय फैजाबाद में आईसीएआर के सहयोग से सीड हब बनाने के लिए 50 एकड़ भूमि शीघ्र प्राप्त कर ली जाए, जिससे सीड हब बनाने के कायरे को गति मिल सके। कृषि मंत्री ने कहा कि कृषि विविद्यालय फैजाबाद का अधिक से अधिक लाभ पूर्वाचल के किसानों को उपलब्ध कराने के लिए प्रयास किया जाए तथा किसानों को उन्नत किस्म की खेती करने के लिए प्रोत्साहित किया जाए, जिससे जल संरक्षण एवं पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा मिल सके। इसके लिए शोध भी किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि कृषि विविद्यालयों में होने वाली नियुक्ति व चयन प्रक्रिया पारदर्शी तरीके से होनी चाहिए। किसी भी प्रकार की शिकायत आने पर दण्डात्मक कार्रवाई की जाएगी। इस अवसर पर प्रमुख सचिव कृषि रजनीश गुप्ता सहित कृषि विविद्यालयों के कुलपतियों सहित कृषि शिक्षा विभाग के अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

About Politics Insight