(Pi Bureau)
इस्लामाबाद : एक पाकिस्तानी नागरिक ने फेसबुक पर हुयी दोस्ती के बाद एक भारतीय युवती से बन्दूक की नोक पर जबरन निकाह किये जाने के मामले में आज उस वक़्त निर्णायक मोड़ आया जब उसके भारत लौटने का रास्ता साफ़ हो गया । पाकिस्तान की अदालत ने उजमा को वापस भारत आने की इजाजत दे दी है । उजमा की शादी पाकिस्तान के एक शख्स ताहिर से हुई थी। उजमा ने आरोप लगाया था कि उसे बंदूक की नोंक पर जबरन शादी करने के लिए मजबूर किया गया था। अब उसकी अपील पर सुनवाई करते हुए इस्लामाबाद हाई कोर्ट ने उजमा को भारत लौट जाने की अनुमति दी है। साथ ही, अदालत ने पुलिस को आदेश दिया कि उजमा को सुरक्षित वाघा सीमा तक पहुंचाए।
पाकिस्तान मीडिया के अनुसार, इस्लामाबाद हाईकोर्ट के जस्टिस मोहसिन अख्तर कयानी की अध्यक्षता में इस्लामाबाद हाई कोर्ट की एक बेंच ने उजमा का ऑरिजनल इमिग्रेशन फॉर्म उसे लौटा दिया। उसके पति ताहिर ने मंगलवार को यह फॉर्म अदालत में जमा किया था। ताहिर ने अदालत के सामने उजमा से अकेले में मिलने की इच्छा भी जताई, लेकिन उजमा ने इससे इनकार कर दिया। जस्टिस कयानी ने कहा कि अगर उजमा ताहिर से नहीं मिलना चाहती, तो उसपर ऐसा करने के लिए कोई दबाव नहीं बनाया जा सकता है।