छात्रों को ड्रेस, जूता, स्वेटर उपलब्ध कराएगी योगी सरकार : अनुपमा जायसवाल !!!

(Pi Bureau)

 

लखनऊ : जनसमस्याओं के निस्तारण हेतु भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मुख्यालय में बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) अनुपमा जायसवाल ने जनता की समस्याओं के समाधान के लिए अधिकारियों को निर्देश दिये। इसके साथ ही उन्होंने अपने पहले वेतन से मुख्यालय के कर्मचारियों को उपहार बांटे। उन्होंने सांसद, विधायक, अधिकारी, पत्रकार, वकीलों से भी एक प्राथमिक विद्यालय गोद लेने का आग्रह किया। पार्टी मुख्यालय के जनसहयोग केन्द्र में अनुपमा जायसवाल के साथ प्रदेश उपाध्यक्ष बाबू राम निषाद एवं प्रदेश मंत्री शंकर गिरि भी जनसमस्याओं के निस्तारण में जुटे रहे। श्रीमती जायसवाल ने कहा कि प्रदेश में 1 लाख 60 हजार प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय है। सभी की सहभागिता से विद्यालयों को प्रभावी बनाया जा सकता है। इसलिए विधायकों, सांसदों अधिकारियों और व्यापारियों, वकीलों पत्रकारों, डाक्टर, इंजीनियर आदि सामाजिक वगरे से एक विद्यालय गोद लेने की अपील करती हूं। श्रीमती जायसवाल ने कहा कि जुलाई में बच्चें नई ड्रेस में विद्यालय जाएंगे। सभी विद्यालयों में सरकार ने 15 जुलाई तक नयी यूनीफार्म देने का आदेश पहले ही दे रखा है, सर्दियों में बच्चों को स्वेटर भी दिए जाएंगे, जूतों की व्यवस्था भी की जाएगी। उन्होंने कहा कि सरकार ने मिड डे मील की गुणवत्ता में सुधार के लिए 6 माताओं की समिति भी गठित की है, जो मिड डे मील की जांच करेगी। उन्होंने कहा कि अध्यापक उपस्थिति रजिस्टर में अध्यापकों की फोटो लगवाई गई है, ताकि अध्यापक के स्थान पर कोई और विद्यालय में पढ़ाने न जाए। अभी बायोमेट्रिक उपस्थिति लागू नहीं की जा रही है। सभी जगह भौतिक सत्यापन हो रहा हैं। सूबे के सभी बीएसए को बुलाकर मीटिंग ली है और योगी सरकार की प्राथमिक शिक्षा सुधार को समझा दिया है। अनियमितताएं पाएं जाने पर अब तक 6 बीएसए निलम्बित किए जा चुके है।

About Politics Insight