दलितों का भावनात्मक दोहन करने वाले नेता जेई टीकाकरण में करे सहयोग !!!

(Pi Bureau)

 

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के स्वास्य मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने बसपा प्रमुख मायावती का नाम लिए बगैर जबरदस्त हमला बोलते हुये कहा है कि सहारनपुर में दलितों को लेकर आंसू बहाने वाले नेता जेई से प्रभावित इस वर्ग के बच्चों को बचाने के लिए चलने वाले अभियान में सहयोग करें। श्री सिंह ने दावा किया कि जेई जैसी घातक बीमारी से 85 प्रतिशत दलित और अल्पसंख्यक वर्ग के बच्चे ही प्रभावित हैं। श्री सिंह ने सहारनपुर में बीते दिनों हुई जातीय संघर्ष की घटना की तरफ इशारा करते हुए कहा कि दलितों की रहनुमाई की बात करने वाले नेता (मायावती) को सहारनपुर जाना अच्छा लगा है। सहारनपुर की घटना को लेकर अांसू बहाने के बजाय इन नेता को जेई बीमारी से पीड़ित दलित और अल्पसंख्यक समाज के बच्चों के हित में बृहस्पतिवार से चलने वाले टीकाकरण अभियान में सहयोग के लिए आगे आना चाहिए। पत्रकारों द्वारा सहारनपुर की घटना को लेकर पूछे गये सवाल पर श्री सिंह ने कहा कि सरकार इसको लेकर गम्भीर है। मंगलवार को ही मुख्यमंत्री ने सहारनपुर की घटना के मद्देनजर चार वरिष्ठ अधिकारियों को लखनऊ से सहारनपुर भेजा है। अन्य कार्रवाई भी की जा रही है।सुप्रीम कोर्ट के आदेश का हम करते हैं पालन: स्वास्य मंत्री श्री सिंह ने टीकाकरण अभियान के लिए जारी किए गये पोस्टर पर अपना फोटो न होने के सवाल पर कहा कि सुप्रीम कोर्ट का पूर्व का एक आदेश है। सरकार सुप्रीम कोर्ट के आदेश का पालन करती है। यही वजह है कि मेरा फोटो पोस्टर पर नहीं है।

About Politics Insight