(Pi Bureau)
नई दिल्ली : पाकिस्तान से भारत लौटीं उजमा अहमद ने कहा कि पाकिस्तान एक ‘मौत का कुआं,’ वहां जाना तो आसान है लेकिन लौटना बहुत मुश्किल है। बंदूक की नोक पर शादी की शिकार हुईं उजमा और विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की जॉइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में शादी करके जाने वाली लड़कियां भी भारत वापस नहीं आ पाती हैं। उन्होंने कहा, ‘मैं सुषमा मैम को धन्यवाद देती हूं जो मुझे रोज फोन करके हिम्मत देती थीं और कहती थीं कि तुम जल्द ही वापस आओगी।’
बुधवार को इस्लामाबाद हाई कोर्ट से भारत लौटने की अनुमति मिलने के बाद उज्मा वाघा बॉर्डर होते हुए गुरुवार को भारत आईं.
गौरतलब है कि उज्मा ने पाकिस्तान में भारतीय उच्चायोग से गुजारिश करते हुए कहा था कि बंदूक की नोंक पर उससे विवाह किया गया है लिहाजा उसको भारत भेजने की व्यवस्था की जाए. उसके बाद उसने इस्लामाबाद हाई कोर्ट में पति ताहिर अली के खिलाफ केस दर्ज करते हुए कहा था कि वह उसका उत्पीड़न कर रहा है और उसका धमकाता है. उज्मा के कथित पति ने उज्मा के सारे अधिकारिक दस्तावेज भी छीन कर रख लिए थे , जिसको बाद में कोर्ट के आदेश पर लौटाया गया
उज्मा ने इस्लामाबाद हाई कोर्ट में 19 मई को एक छह पेज का हलफनामा देते हुए कहा था कि ताहिर के साथ उससे जबर्दस्ती निकाहनामे पर दस्तखत कराए गए थे. उज्मा ने कहा कि बन्दूक की नोक पर उसका निकाह पढवाया गया था उसमें यह भी कहा गया था कि ताहिर की तरफ से पेश हलफनामा झूठा है और कोर्ट से यह गुहार लगाई गई थी कि 30 मई को उसका वीजा खत्म हो रहा है लिहाजा उसको भारत जाने की अनुमति दी जाए. बुधवार को इस्लामाबाद हाई कोर्ट ने उनको भारत लौटने की इजाजत दे दी थी.