सबकुछ ठीक रहा तो दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी (DPCC) अध्यक्ष का एलान अगले कुछ दिनों में हो जाएगा। इस बाबत कांग्रेस के दिल्ली प्रभारी पीसी चाको ने सोमवार को कहा कि प्रदेश कांग्रेस के नए अध्यक्ष के नाम की घोषणा 10 जनवरी तक होने की संभावना है। इसे लेकर पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष योगानंद शास्त्री सहित कई वरिष्ठ नेताओं के नाम पर विचार हो रहा है।
सोमवार को पत्रकारों से बातचीत में चाको ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी दिल्ली कांग्रेस के नए अध्यक्ष के नाम को अंतिम रूप देने के लिए दो दिन और लेंगे। दिल्ली में आम आदमी पार्टी (AAP) के साथ गठबंधन पर कहा कि पार्टी के वरिष्ठ नेता एके एंटनी की अध्यक्षता में गठित समिति गठबंधन पर फैसला लेगी। सूत्रों के मुताबिक एक चर्चा तीन चार कार्यकारी अध्यक्ष बनाए जाने की भी हो रही है।
पीसी चाको ने जारी की 60 ब्लॉक अध्यक्षों की सूची
सोमवार को ही पीसी चाको ने 60 ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्षों की सूची भी जारी कर दी। इसके पूर्व 280 में से 220 ब्लॉक अध्यक्षों की सूची माकन के कार्यकाल में जारी हो गई थी।
पीसी चाको से हुई धक्का-मुक्की
ब्लॉक अध्यक्षों की नियुक्ति को लेकर सोमवार को एआइसीसी कार्यालय में दिल्ली प्रभारी पीसी चाको के साथ कुछ असंतुष्टों ने धक्का-मुक्की भी की। वरिष्ठ नेता चतर सिंह ने उन्हें किसी तरह बाहर निकाला।