(Pi Bureau)
नई दिल्ली : भाजपा ने रविवार को कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के नेतृत्व में विपक्ष ने राष्ट्रपति चुनाव को लेकर जो शक्ति प्रदर्शन किया है उसके हिसाब से उसने एक लाख पंद्रह हजार 720 मतों से अपनी हार स्वीकार कर ली है।भाजपा के उच्च पदस्थ सूत्रों ने कहा कि सोनिया गांधी ने राष्ट्रपति पद के लिए विपक्ष का उम्मीदवार तय करने के वास्ते विपक्षी दलों के नेताओं को दोपहर के भोज पर बुलाया था। इसमें जितने दलों ने शामिल होकर जो शक्ति प्रदर्शन किया है उसके हिसाब से उन्होंने अपनी हार को भी प्रदर्शित किया है। आंकड़े के अनुसार विपक्ष ने एक लाख 15 हजार 720 मतों से अपनी हार स्वीकार कर ली है। यह पूछने पर कि भाजपा राष्ट्रपति पद के लिए उम्मीदवार के नाम पर सहमति बनाने के लिए विपक्ष के साथ सहमति बनाएगी, उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति चुनाव के लिए काफी वक्त है। आखिरकार विपक्ष ने इतनी जल्दबाजी क्यों दिखाई। सूत्रों ने कहा कि भाजपा अभी नरेंद्र मोदी सरकार के तीन साल पूरे होने के मौके पर देश भर में कार्यक्रम कर रही है जो 15 जून तक चलेंगे। सूत्रों ने बताया कि राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार को लेकर अगले माह के मध्य में भाजपा में र्चचा की जाएगी और इसके बाद राजग में उसपर बातचीत होगी। अभी तक उम्मीदवार के नाम को लेकर कोई र्चचा नहीं हुई है। भाजपा के एक अन्य बड़े नेता ने कहा कि विपक्ष अब तक तीन नामों पर र्चचा कर चुका है जिनमें वर्तमान राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी, जनता दल (यू) नेता शरद यादव एवं राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के पोते गोपाल कृष्ण गांधी शामिल हैं। विपक्ष पहले दो नामों को खारिज कर चुका है और तीसरे नाम पर भी सहमति बनती नहीं दिख रही है। उन्होंने कहा कि अन्नाद्रमुक और तेलंगाना राष्ट्र समिति से राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन को समर्थन मिलने की पूरी उम्मीद है। उसे भरोसा है कि राज्य स्तर की पार्टियों एवं निर्दलीय सांसदों और विधायकों का सर्मथन राजग को मिल जाएगा।