मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को प्रधानमंत्री पर हमला बोला। नरेंद्र मोदी को दिल्ली के लिए हानिकारक बताते हुए केजरीवाल ने लोगों से कहा कि अगर वे अपने बच्चों से प्यार करते हों तो मोदी को वोट मत दें। केजरीवाल बवाना इलाके की 11 कच्ची कालोनियों में विकास कार्य की शुरुआत करने के दौरान बोल रहे थे।
केजरीवाल ने एक बार फिर दुहराया कि केंद्र सरकार बीते चार सालों से दिल्ली सरकार के काम में टांग अड़ा रही है। दिल्ली में स्कूल बनाने के लिए तीन साल पहले पैसा दिया था, लेकिन केंद्र ने फाइल अटका दी। लड़-लड़कर 11000 कमरे पास करवाए। केजरीवाल ने तीखा हमला बोलते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी दिल्ली के लिए हानिकारक हैं। अगर वह दोबारा प्रधानमंत्री बन गए तो स्कूल नहीं बनने देंगे। नाली, गली बनने से रोक देंगे। सीसीटीवी का काम नहीं होगा। मोदी को वोट दिया तो दिल्लीवालों को जीना मुश्किल हो जाएगा।
केजरीवाल ने कहा कि अगर सातों सांसद आप के जीते तो दिल्ली में सीलिंग नहीं होगी, मेट्रो का किराया नहीं बढ़ेगा। सारी कच्ची कालोनियां पक्की होंगी। केजरीवाल ने आरोप लगाया कि भाजपा वालों ने यूपी-बिहार के 30 लाख लोगों के वोट कटवा दिए थे। उन्होंने सबका वोट फिर से जुड़वाने का दावा किया है। केजरीवाल ने कहा कि पिछली सरकारों के बीस सालों में बवाना इलाके में 172 गलियां नहीं बन सकी थीं। जबकि आप की सरकार एक साल में 172 गलियां बनाने के साथ 344 नालियां बना रही हैं। अगस्त तक इनका काम पूरा भी हो जाएगा।
फरवरी में दिल्ली सरकार का बजट सत्र
दिल्ली की आम आदमी पार्टी (आप) सरकार अपना आखिरी बजट पेश करने जा रही है। दिल्ली विधान सभा का बजट सत्र 22-28 फरवरी के बीच होगा। दिल्ली कैबिनेट की बैठक में मंगलवार को इसका फैसला लिया है। आप सरकार का आखिरी बजट होने से माना जा रहा है कि इसमें लोक लुभावन घोषणाएं दिल्ली सरकार कर सकती है। शिक्षा, स्वास्थ्य, बुनियादी ढांचे के विकास से जुड़ी कुछ नयी योजनाएं बजट भाषण का हिस्सा होगी।