केरल में मानसून की दो दिन पूर्व ही दस्तक, अच्छा रहेगा मानसून- किसानो के चेहरे चमके !!!

(Pi Bureau)

 

दिल्ली : देश के किसानों के लिए अच्छी खबर है कि दक्षिण-पश्चिम मानसून ने केरल के तट पर दो दिन पहले ही दस्तक दे दी है।भारतीय मौसम विभाग के महानिदेशक केजे रमेश ने बताया कि दक्षिण-पश्चिम मानसून ने केरल तट के अलावा मणिपुर, अरुणाचल प्रदेश और उत्तर-पश्चिम में दस्तक दे दी है। उन्होंने कहा कि चक्रवती तूफान मोरा भी सहायक रहा है। इसकी बजह से बारिश जल्द शुरू हो गई है। उन्होंने कहा कि केरल के अलावा उत्तर-पूर्व में भी मानसून ने पहले से आगाज कर दिया है। सामान्य तौर पर केरल तट पर मानसून 01 जून को पहुंचता है, लेकिन इस बार दो दिन पहले ही पहुंच गया है। मौसम विभाग के अनुसार केरल के बाद अगले 24 घंटों में मानसून तटीय कर्नाटक , लक्षद्वीप, पूर्वोत्तर राज्यों के अधिकांश हिस्सों और तमिलनाडु के कुछ भागों में पहुंच सकता है। विभाग के अनुसार, जून के पहले सप्ताह में महाराष्ट्र और कर्नाटक समेत पश्चिम तट और दक्षिण हिस्सों में अच्छी बारिश की उम्मीद है। दो वर्ष के सूखे के बाद पिछले साल मानसून अच्छा रहा था, जिससे खरीफ और रबी दोनों फसलें अच्छी हुई। इस खबर के बाद उत्तर प्रदेश के किसानो के काफी राहत दी है । पिछले दो सालो से सूखे की मार झेल रहे किसानो के लिए यह बड़ी खबर है ।  अभी से दूर दराज के किसानो ने अच्छे मानसून की आहट से किसानो के चेहरे पर वो ख़ुशी लौटा दी है जो गायब थी ।  उम्मीद है इस बार का मानसून किसानो के लिए बड़ी सौगात बन कर आएगा ।

About Politics Insight