(Pi Bureau)
चैन्नई : बीफ बैन को लेकर दक्षिण के राज्य लगातार विरोध कर रहे है . कल मदुरै बेंच ने इस नए नियल को चुनौती दी थी तो आज दिन भर मद्रास में बीफ बैन को लेकर हंगामा और विरोध प्रदर्शन होता रहा. आईआईटी मद्रास में आज क्रांतिकारी छात्र और युवा मोर्चा (RSYF) के सदस्य और आईआईटी मद्रास के छात्रों ने बुधवार सुबह कैंपस में बीफ बैन के विरोध में प्रदर्शन किया. एक दिन पहले ही बीफ फैस्ट का आयोजन करने वाले छात्र की पिटाई की गई थी. छात्रों ने बीजेपी के खिलाफ नारे लगाए और केंद्र से बीफ बैन का फैसला वापस लेने की मांग की. केंद्र सरकार ने एक निर्देश जारी कर खाने के लिए जानवरों को काटने पर बैन लगाया है.
प्रदर्शनकारी बड़ी संख्या में आईआईटी परिसर में इकट्ठे हुए थे और वे धीरे-धीरे कॉलेज गेट की तरफ बढ़ रहे थे. कॉलेज के बाहर प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया था.
बताते चले कल पीएचडी स्कॉलर सूरज पर हुये हमले के विरोध स्वरुप आज का यह विरोध प्रदर्शन आयोजित किया गया था . सूरज ने कथित तौर पर रविवार को कैंपस में बीफ फेस्ट का आयोजन किया था. सूरज को शंकर नेत्रालय में भर्ती कराया गया है. सूरज के दोस्त ने बताया कि उसे मारने वाले लोग आईआईटी के ही छात्र हैं. तनाव तब और अधिक बढ़ गया जब सूरज को बचाने की कोशिश में एक अन्य छात्र मनीष कुमार सिंह के हाथ में फ्रैक्चर हो गया.
IIT प्रशासन ने कहा कि घटना की जांच की जाएगी और आरोपियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी. हालांकि इस मामले में अभी तक औपचारिक रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई गई है.
आईआईटी मद्रास के प्रवक्ता ने बताया कि दो छात्रों के बीच लड़ाई हुई थी, जिसमें एक छात्र घायल हो गया है. घटना के तुरंत बाद छात्र को मेडिकल ऐड उपलब्ध कराई गई.