काबुल में फिदायीन हमला , विस्फोट, 80 मरे !!!

(Pi Bureau)

 

काबुल : काबुल के राजनयिक इलाके में बुधवार को हुए शक्तिशाली विस्फोट में कम से कम 80 लोग मारे गए और 300 से ज्यादा लोग घायल हो गए। इनमें कई महिलाएं और बच्चे भी हैं। विस्फोट इतना शक्तिशाली था कि सैकड़ों मीटर दूर तक भवनों की खिड़कियों के कांच टूट गए। अफगानिस्तान की राजधानी में विदेशी दूतावासों के समीप सुबह के व्यस्त समय में विस्फोट के बाद घना धुंआ नजर आने लगा। सड़क पर दर्जनों कारें फंस गई थीं और अफरा-तफरी के बीच घायल हुए लोग तथा दहशत में आई स्कूली छात्राएं सुरक्षित स्थान की तलाश में थीं। अमेरिकी दूतावास ने कहा है कि अमेरिका के 11 लोग जख्मी हुए हैं।अभी स्पष्ट नहीं हुआ है कि विस्फोट में किसे निशाना बनाने की साजिश थी। लेकिन यह अफगानिस्तान में व्यापक असुरक्षा की ओर इशारा करता है जहां सेना उग्रवादियों को खदेड़ने के लिए संघर्षरत है। देश का एक तिहाई से ज्यादा हिस्सा सरकार के नियंतण्रसे बाहर है। हमले की जिम्मेदारी तत्काल किसी ने नहीं ली है।

About Politics Insight