थोड़ी देर में ग्रेटर नोएडा पहुंचेंगे पीएम मोदी, तीन दिवसीय पेट्रोटेक-2019 का करेंगे उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को ग्रेटर नोएडा में पेट्रोटेक-2019 कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। वीवीआईपी मूवमेंट होने से सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद कर दी गई है। दिल्ली से प्रधानमंत्री का हेलीकॉप्टर 9:20 बजे एक्सपो मार्ट में उतरेगा, जबकि मुख्यमंत्री दिल्ली से सड़क मार्ग से पहुंचेंगे।

कार्यक्रम में शामिल होने के बाद मोदी व योगी एक साथ हेलीकॉप्टर से मथुरा के लिए रवाना होंगे। अधिकारियों के मुताबिक, ग्रेनो के इंडिया एक्सपो मार्ट सेंटर में रविवार से 13वें पेट्रोटेक-2019 का आगाज हुआ है, लेकिन इसका औपचारिक उद्घाटन सोमवार को प्रधानमंत्री करेंगे।

सुबह 9:30 बजे प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री कार्यक्रम में भाग लेंगे। करीब एक घंटा प्रधानमंत्री यहां रहेंगे। इसके बाद दोनों 10:30 बजे तक कार्यक्रम स्थल से हेलीपैड पर पहुंचेंगे। सुबह 10:45 बजे दोनों मथुरा के लिए रवाना होंगे।

वहीं, मुख्यमंत्री योगी दिल्ली में यूपी सदन से सुबह करीब आठ बजे ग्रेटर नोएडा के लिए निकलेंगे। मुख्यमंत्री का काफिला डीएनडी से नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे से होकर सुबह नौ बजे इंडिया एक्सपो मार्ट पहुंचेगा। नौ बजे से 9:20 बजे तक तैयारियों का जायजा लेकर हेलीपैड पर पहुंचेंगे और प्रधानमंत्री का स्वागत करेंगे। बता दें कि प्रधानमंत्री जिले में पांचवीं बार और मुख्यमंत्री आठवीं बार आ रहे हैं। 

About Politics Insight