(Pi Bureau)
लखनऊ : प्रदेश में समाजवादी पार्टी की अंदरूनी कलह कम होने के बजाये दिन बा दिन बढती जा रही है । सपा के वरिष्ट नेता और पूर्व कबीना मंत्री शिवपाल सिंह यादव ने आज कहा कि चापलूसी और चुगलखोरी की वजह से समाजवादी परिवार में मतभेद हैं और वह सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के साथ तल्खी दूर करने के लिये पार्टी संस्थापक मुलायम सिंह यादव की सरपरस्ती में बातचीत करने के लिए तैयार हैं। शिवपाल ने कहा कि अगर पूरा परिवार एकजुट हो जाए तो सपा को अपने भविष्य के लिये बैसाखियों के सहारे की जरूरत नहीं पड़ेगी। शिवपाल यादव ने कहा कुछ लोगो के द्वारा परिवार में झगडा लगवाया गया है । हमने पारिवारिक एकता की बात मुलायम सिंह पर छोड़ दी है । मैं तो अखिलेश से बात करने को तैयार हूं। इसके लिये नेताजी से बेहतर कोई नहीं है। मगर हमारा फ वही है कि नेताजी का सम्मान लौटा दो।
शिवपाल आज पत्रकारों से मुखातिब हो कर यह बाते कह रहे थे । बता दें कल उन्होंने पत्रकार वार्ता में नेता जी मुलायम सिंह की रहनुमाई में 6 जुलाई को समाजवादी सेक्युलर मोर्चा बनाने की बात भी कही थी । शिवपाल लगातार प्रेस के माध्यम से राष्ट्रीय अध्यक्ष पड़ मुलायम सिंह को लौटने की बात कह रहे है ।
पत्रकारों द्वारा अखिलेश माया के पटना में एक साथ मंच साझा करने पर उन्होंने कहा कि “अगर परिवार एक हो जाये तो उनको बैसाखियों की जरूरत नहीं पड़ेगी । शिवपाल ने आगे कहा कि अगर मुलायम सिंह की उपेक्षा जारी रही तो पिछले विधानसभा चुनावों में 47 सीटे जीतने वाली सपा की हालत और पतली हो जाएगी । शिवपाल ने कहा कि सपा कमजोर हो रही है। सपा विपक्ष की भूमिका ठीक ढंग से नहीं निभा पा रही है, क्योंकि लोगों को न्याय नहीं मिल पा रहा है।
शिवपाल ने यह भी कहा कि यदि निरंतर नेता जी का अपमान होता रहा तो जुलाई में वह नेता जी की सरपरस्ती में मोर्चा बनायेंगे , उसमे सबसे बात की जायेगी ।उस मोर्चे में पारिवारिक झगडे की जड़ रहे अमर सिंह से भी बात की जाएगी । उन्होंने यह भी कहा मोर्चा कोई राजनैतिक दल न होकर सपा का ही हिस्सा होगा , जिसके अध्यक्ष मुलायम सिंह होंगे ।