बॉलीवुड में अपनी अलग पहचान रखने वाली एक्ट्रेस तापसी पन्नू एक और फिल्म लेकर हाजिर हैं. इस फिल्म में एक बार फिर से तापसी के साथ अमिताभ बच्चन नजर आ रहे हैं. शाहरुख खान के बैनर तले बनी फिल्म ‘बदला’ का ट्रेलर आज रिलीज हो गया है. फिल्म के ट्रेलर को देखकर लग रहा है कि ये एक्शन-थ्रिलर है. अमिताभ और तापसी ने दो साल बाद फिर से एकसाथ पर्दे पर वापसी की है. इस जोड़ी को फिल्म ‘पिंक’ में साथ देखा गया था.
अमिताभ बच्चन ने फिल्म के ट्रेलर को शेयर करते हुए लिखा कि सच नजर के सामने है, पर नजर झूठ पर है.
बता दें कि शाहरुख खान ने सोमवार को अपने ट्विटर अकांउट पर अमिताभ बच्चन को टैग करते हुए कहा कि मैं आप से बदला लेने आ रहा हूं अमिताभ बच्चन साब. तैयार रहिएगा. बिग बी ने शाहरुख के इस ट्वीट के जवाब को रीट्वीट करते हुए कहा कि अरे भाई शाहरुख खान, बदला लेने का टाइम तो निकल गया… अब तो सबको बदला देने का टाइम है.
अमिताभ बच्चन और तापसी पन्नू की स्टारर ‘बदला’ को शाहरुख खान के बैनर रेड चिली के तले बनाया गया है. फिल्म ‘बदला’ 8 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इससे पहले भी अमिताभ और तापसी फिल्म ‘पिंक’ में साथ नजर आ चुके हैं.