सेना में ट्रांसफर रैकेट का खुलासा , लेफ्टिनेंट कर्नल और एक बिचौलिया गिरफ्तार !!!

(Pi Bureau)

 

नई दिल्ली : सीबीआई ने सेना से जुड़े अफसरों द्वारा ट्रांसफर रैकेट का बड़ा खुलासा करते हुये एक लेफ्टिनेंट कर्नल और एक अन्य बिचौलिये को गिरफ्तार किया है। अपनी मर्जी की जगह पोस्टिंग पाने के लिए सैन्य अधिकारी लाखो रुपये लिए जा रहे थे ।इस आधार पर सीबीआई ने आज लेफ्टिनेंट कर्नल रंगनाथ सुवर्णमणि मोनी और गौरव कोहली को बेंगलुरु के एक आर्मी अफसर के तबादले के लिए कथित तौर पर 2 लाख रुपये रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है। सीबीई ने यह बड़ी कार्यवाही ख़ुफ़िया सूचना के आधार पर की थी । सीबीआई द्वारा दर्ज एफआईआर में एक ब्रिगेडियर का भी नाम है लेकिन उसका नाम आरोपियों की सूची में शामिल नहीं किया गया है। शक है कि कथित ट्रांसफर रैकिट आर्मी हेडक्वॉर्टर में कुछ वरिष्ठ अधिकारियों की मिलीभगत से काफी समय से चलाया जा रहा था। सीबीआई की एफआईआर में रिश्वत के लिए हवाला के माध्यम से पैसे को लिया जाता रहा है । एजेंसी जांच में इस पर फोकस कर रही है कि कैसे आर्मी अफसर मनपंसद की जगहों पर पोस्टिंग के लिए लाखों रुपये देने को तैयार थे।

 

CBI ने आर्मी हेडक्वॉर्टर में तैनात लेफ्टिनेंट कर्नल रंगनाथ सुवर्णमणि मोनी, हैदराबाद के आर्मी अफसर पुरुषोत्तम, गौरव कोहली और बेंगलुरु में तैनात आर्मी अफसर एस. सुभाष के खिलाफ केस दर्ज किया है। आरोपों के मुताबिक मोनी तमाम अफसरों के ट्रांसफर को प्रभावित करने के लिए कोहली और पुरुषोत्तम के साथ मिलकर आपराधिक साजिश रची थी।

About Politics Insight