खुशखबरी !! लखनऊ वासी इसी माह ले सकते है मेट्रो का लुफ्त !!!

(Pi Bureau)

 

लखनऊ :  लखनऊ मेट्रो की चौथी ट्रेन लखनऊ पहुंच गयी। चार कोच वाली इस मेट्रो को चेन्नई के श्रीसिटी प्लांट से स्पेशल टेलर ट्रक से लखनऊ लाया गया। इसका निर्माण चेन्नई के श्री सिटी स्थित एलस्टाम के कारखाने में हुआ है। कल को यह ट्रेन एलएमआरसी के ट्रांसपोर्ट नगर डिपो में पहुंच गयी। अब इसे शनिवार की तड़के से डिपो में उतारा जाएगा। मेट्रो ट्रेन के साथ एलस्टाम कम्पनी के इंजीनियरों की टीम भी आयी है। इस ट्रेन को लखनऊ भेजने से पहले ही चेन्नई में औपचारिक ट्रायल किया गया। अब यहां इसके ट्रायल में जयादा वक्त नहीं लगेगा। 15 दिनों के ट्रायल में ही यह ट्रेन मेन ट्रैक पर दौड़ने लगेगी। मेट्रो कोच को 64 पहियों वाले एक विशेष ट्रेलर पर लोड कर लाया गया। इसे 180 टन वजन की क्रेन की मदद से टेलर ट्रकों पर लादा गया था। एक कोच का वजन 40 टन है। एक ट्रेन की लोडिंग में 10 घंटे का वक्त लगा। इससे पहले तीन मेट्रो ट्रेन लखनऊ पहुंच चुकी हैं। इसके आने के बाद अब एलएमआरसी के पास कुल चार ट्रेनें हो चुकी हैं। इसमें से पहली ट्रेन का ट्रायल पूरा हो चुका है। जबकि दूसरी ट्रेन का सिग्नलिंग का ट्रायल मेन लाइन पर किया जा रहा है। चौथी मेट्रो के पहुंचने के बाद एलएमआरसी ने कामर्शियल रन की तैयारी और तेज कर दी है। मुख्यमंत्री ने जून में कामर्शियल रन शुरू कराने का अफसरों को निर्देश दिया था। इसके लिए अधिकारी प्रयास में लगे हैं। अभी एलएमआरसी को कमिश्नर मेट्रो रेल सेफ्टी से इसके संचालन की एनओसी नहीं मिल पायी है। फिलहाल राज्य सरकार भी इसे इसी महीने शुरू करने की कवायद में लगी है।इस ट्रेन को पिछले महीने ही लाया जाना था लेकिन इसमें कुछ तकनीकी दिक्कतों की वजह से नहीं लाया जा सका था। वही मेट्रो के कुछ स्टेसन को फायर से एनओसी नही मिल सकी है। हालांकि एलएमआरसी ने अपनी ओर से सारे प्रयास कर तैयारी कर ली है।

About Politics Insight