हर जिले में बनेंगी गौशालाएं –गिरीश चन्द्र यादव !!!

(Pi Bureau)

 

लखनऊ : भाजपा प्रदेश मुख्यालय पर नगर विकास, अभाव, सहायता एवं पुनर्वास राज्यमंत्री गिरीश चन्द्र यादव ने लोगों की समस्याएं सुनीं। इस मौके पर श्री यादव ने कहा कि सरकार की हर जिले में गौशाला निर्माण की योजना है। ओडीएफ के तहत सबसे पहले गंगा किनारे बसे शहरों में काम होगा।प्रदेश मुख्यालय में राज्यमंत्री गिरीश चन्द्र यादव ने प्रदेश उपाध्यक्ष डा. राकेश त्रिवेदी व प्रदेश मंत्री धर्मवीर प्रजापति के साथ जनसमस्याओं की सुनवाई के दौरान उन्होंने कहा कि सपा शासन में जमीन, मकान और सरकारी सम्पत्तियों पर कब्जे की शिकायतें अधिक संख्या में आयी हैं। ऐसे मामलों में जिलाधिकारियों को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिये गये हैं। कोई कितना भी रसूखदार क्यों न हो, दोषी बख्से नहीं जाएंगे।श्री यादव ने पत्रकारों के सवालों का जबाव देते हुए कहा कि सरकार प्रत्येक जिले में गौशाला बनाने की योजना पर काम कर रही है। शीघ्र ही हर जिले में गौशाला बनेगी, जिनमें आवारा पशुओं और गायों को रखा जाएगा। सरकार सॉलिड बेस्ट मैनेजमेंट के अधूरे कायरे तथा नई योजनाओं को प्रभावी रूप से पूर्ण करने व संचालित करने की योजना पर काम कर रही है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व योगी आदित्यनाथ के स्वच्छता मिशन के तहत नगर विकास विभाग प्रत्येक माह के दूसरे शनिवार को विशेष स्वच्छता अभियान चला रहा है। अखिलेश सरकार द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना पर काम न करने से गरीबों को आवास से वंचित किया गया। विभाग आवास योजना के प्रभावी क्रियान्वयन में जुटा है। ओडीएफ के तहत सबसे पहले गंगा किनारे बसे जिलों में काम शुरू किया गया है।

About Politics Insight