पुलिस होगी और डिजिटल, सोशल मीडिया पर शिकायतों का निवारण होगा , तैनात होंगे डिजिटल वालंटियर !!!

(Pi Bureau)

 

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक सुलखान सिंह ने मातहतों को सोशल मीडिया पर आने वाली शिकायतों का निराकरण करने के सख्त निर्देश दिये हैं। महकमे को पूरी तरह डिजिटल करने के लिए उन्होंने जनपदों में डिजिटल वालंटियर तैनात करने को कहा है। वालंटियर सोशल मीडिया पर घटनाओं के सम्बन्ध में लोगों को सही जानकारी देंगे।पुलिस महानिदेशक ने कहा कि यूपी पुलिस ट्विटर व फेसबुक पर काफी सक्रिय है। इसके लिए यूपी पुलिस को चार अवार्ड भी मिल चुके हैं। श्री सिंह ने सोशल मीडिया सेल को और अधिक प्रभावी बनाने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने जनपदों के पुलिस प्रमुखों को हिदायत दी कि वे हत्या, लूट व डकैती जैसी घटनाओं के सम्बन्ध में सोशल मीडिया के जरिये आधिकारिक वक्तव्य दें। इसके अतिरिक्त समय-समय पर इन घटनाओं के खुलासे की प्रगति भी सोशल मीडिया पर साझा करेंगे। उन्होंने साम्प्रदायिक तनाव व विवाद को लेकर सोशल मीडिया पर जारी होने वाले वीडियो के बारे में जवाब देने के लिए जनपदों में डिजिटल वालंटियर तैयार करने के निर्देश दिये हैं। इसके साथ ही सोशल मीडिया के कायरे की समीक्षा के लिए अपर पुलिस अधीक्षक को नोडल अफसर बनाने को कहा है और उसे सोशल मीडिया पर आने वाली शिकायतों के निस्तारण करने के निर्देश दिये हैं।

About Politics Insight