डीजीपी ने बनायीं फुलप्रूफ कार्ययोजना , स्थापित होगा कानून का राज / सूचीबद्ध होंगे माफिया , भू माफिया !!!

(Pi Bureau)

 

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के पुलिस मुखिया सुलखान सिंह की अध्यक्षता में एक फुलप्रूफ कार्ययोजना बनायीं गय है ताकि प्रदेश को अपराध मुक्त करके कानून का राज स्थापित किया जा सके, इस कार्ययोजना के तहत माफिया-भू माफियाओं को सूचीबद्ध कर कार्रवाई के लिए रणनीति बनायी गयी है। पुलिस प्रवक्ता के मुताबिक कार्ययोजना तय करने के लिए पुलिस महानिदेशक सुलखान सिंह की अध्यक्षता में पुलिस अधिकारियों की एक बैठक हुई। इस बैठक में सभी एडीजी, आईजी व डीआईजी मौजूद रहे। बैठक में यूपी पुलिस के काम-काज के लिए ठोस कार्ययोजना बनायी गयी है। कार्ययोजना में तय किया गया है कि जो पुलिस अफसर व कर्मचारियों नियम विरुद्ध जनपदों में तैनात है, उन्हें तत्काल हटाकर उनके स्थान पर नये अफसरों की तैनाती की जाए। इसके अतिरिक्त अपराधियों से सांठगांठ रखने वाले पुलिसकर्मियों को दूरदराज के जनपदों में स्थानान्तरित किया जाए। अभियान चलाकर जुआ घर, शराब अड्डों आदि के खिलाफ कार्रवाई की जाए। साथ ही इस सम्बन्ध में लापरवाही करने वाले सर्किल अफसर, थाना प्रभारी व चौकी प्रभारियों के खिलाफ भी कार्रवाई भी सुनिश्चित की जाए। बैठक में यह भी तय किया गया कि अवैध नेमप्लेट, नम्बर प्लेट, हूटर, सायरन,लाल-नीलीबत्ती तथा काली फिल्म लगाकर चलने वालों के खिलाफ ठोस कार्रवाई की जाए। माफिया, भू-माफियाओं तथा दबंगों के खिलाफ सख्त वैधानिक कार्रवाई करने के साथ ही उनके खिलाफ आरोप पत्र भी दाखिल किया जाए, ताकि वे कानून-व्यवस्था प्रभावित न कर सके। जमानत पर छूटकर बाहर आये अपराधियों की जमानत निरस्त कर उन्हें पुन: सलाखों के पीछे भेजने का प्रयास किया जाए। हिस्ट्रीशीटर, माफियाओं के खिलाफ सख्ती के साथ ही उनके जमानतदारों का भी सत्यापन किया जाए।बैठक में तय किया गया कि अपराध व अपराधियों के बारे में जानकारी हासिल करने के लिए स्थानीय दुकानदारों व नागरिकों का सहयोग लिया जाए जिससे अपराधों पर रोक लगायी जा सके। इसके अतिरिक्त नोएडा व गाजियाबाद में नई दिल्ली से पुलिसिंग को बेहतर बनाने की नसीहत दी गयी है।

 

About Politics Insight