एनआईए के छापों से अलगाववादियों के हौंसले पस्त , मचा हडकंप !!!

(Pi Bureau)

 

श्रीनगर : राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) के लगातार छापों से घाटी के अलगाववादी नेताओं ने हड़कंप है। उधर, एनआईए के कार्रवाई से बौखलाई आईएसआई राज्य में बड़ी आतंकी वारदात अंजाम देने की कोशिश में है। गौरतलब है कि सोमवार सुबह ही उत्तरी कश्मीर के बांडीपोरा स्थित सुंबल, सीआरपीएफ कैंप पर एक फिदायीन हमला हुआ, जिसे जाबांज जवानों ने विफल कर दिया। इस हमले में चार आतंकी भी ढेर हुए।सूत्रों का कहना है कि घाटी में आतंक और पत्थरबाजी के जरिए हिंसा फैलाने के मकसद से हवाला के जरिए पहुंच रहे पैसे पर अंकुश लगाने के लिए एनआईए ने मजबूत कारवाई की, जिससे पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई तथा सरहद पार बैठे लश्कर-ए-तैयबा, जैश-ए-मोहम्मद तथा हिज्बुल मुजाहिद्दीन के सरगनाओं में खासी बौखलाहट हो गई है। वह सभी अब भारत-पाक सीमा तथा नियंतण्ररेखा से लेकर घाटी में सुरक्षाबलों पर बड़े हमले करने की फिराक में लगे हैं। साथ ही सरहद से सटे अग्रिम गांवों में रहने वाले नागरिकों को भी निशाने पर लिया जा सकता है। सरहदी इलाकों में खौफ एवं सन्नाटा छाया है। इस बीच, सोमवार को अलगाववादी नेताओं द्वारा चरमपंथी अलगाववादी नेता सैयद अली शाह गिलानी के हैदरपोरा घर पर बुलाई गई बैठक सुरक्षाबलों ने विफल कर दी है।

About Politics Insight