आयकर विभाग ने लालू की बेटी मीसा भारती पर ठोंका 10 हजार जुर्माना !!!

(Pi Bureau)

 

नई दिल्ली :  राष्ट्रीय जनता दल (राजद) प्रमुख लालू प्रसाद की सांसद बेटी मीसा भारती पर आयकर विभाग ने हाजिर नहीं होने पर 10 हजार रुपये का जुर्माना ठोका है। मीसा भारती को आयकर विभाग ने बेनामी संपत्ति के मामले में पूछताछ के लिए मंगलवार को अपने कार्यालय बुलाया था। विभाग के समक्ष हाजिर नहीं होने पर मीसा भारती पर दस हजार रपए का जुर्माना और नया नोटिस जारी किया गया है। सांसद से 12 जून को विभाग के समक्ष फिर हाजिर होने को कहा गया है। उनके पति शैलेश को विभाग के समक्ष बुधवार को पेश होना है। एक हजार करोड़ रपए के कथित बेनामी संपत्ति सौदों में मीसा भारती व्यस्तता का हवाला देकर स्वयं हाजिर नहीं हुई और अपने वकील को भेजा था। मीसा भारती और उनके पति पर आरोप है कि उनकी कंपनियों ने फर्जी कंपनियों के जरिए मोटी रकम प्राप्त की और इससे दिल्ली में फार्म हाउस खरीदा । विभाग ने इसी मामले में आगे जांच के लिए पति-पत्नी को बुलाया था। प्रवर्त्तन निदेशालय मीसा भारती से कथित रूप से जुड़े चार्टर्ड एकाउंटेंट राजेश कुमार अग्रवाल को 22 मई को ही गिरफ्तार कर चुका है।

About Politics Insight