(Pi Bureau)
लखनऊ : जीएसटी काउंसिल की 15 वीं बैठक में ब्रांडेड अनाज, दालें व आटा, बिस्कुट, हस्तनिर्मित वस्तुएं, माचिस, सिल्क, यार्न टैक्सटाइल, कारपेट, फुटवियर, पूजा सामग्री आदि वस्तुओं पर कर की दरें काउंसिल द्वारा निर्धारित की गयी। सीएसडी कैंटीन को जाने वाली आपूर्ति पर जीएसटी दरों में 50 प्रतिशत की छूट भी तय की गयी है। बैठक में उत्तर प्रदेश राज्य की ओर से वित्तमंत्री राजेश अग्रवाल, प्रदेश के अपर मुख्य सचिव वाणिज्य कर आर.के तिवारी, कमिश्नर वाणिज्य कर मुकेश मेश्राम, एडीशनल कमिश्नर जीएसटी विवेक कुमार शामिल हुए। पहली जुलाई से लागू होने वाली देश की सबसे बड़ी कर सुधार की व्यवस्था गुड्स एंड सर्विस टैक्स (जीएसटी) को देखते हुए प्रदेश भर में वाणिज्य कर विभाग द्वारा कार्यशालाओं का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें अधिकारियों व व्यापारियों को नियम के साथ ही उनके सवालों के जवाब भी दिए जा रहे हैं। विभाग द्वारा जीएसटी की जागरूकता के लिए घर-घर दस्तक कार्यक्रम भी चलाया जा रहा है। जागरूकता कार्यक्रमों के फलस्वरूप जीएसटी पोर्टल पर नामाकंन के लिए 1 जून से डाटा माईग्रेशन का कार्य पुन: शुरू किया गया है, यह पोर्टल 15 जून तक ही खुला रहेगा। पोर्टल खुलने के 4 दिनों के अन्दर कुल 19783 व्यापारियों द्वारा नामाकंन किया गया है। नामाकंन के लिए दिए गए 15 दिनों के भीतर जो व्यापारी अपना डाटा पोर्टल पर नहीं दर्ज करवाएगें उन्हे स्टाक पर इनपुट क्रेडिट टैक्स की हानि हो सकती है। कमिश्नर वाणिज्य कर मुकेश मेश्राम ने व्यापारियों से अपील की है कि वे जल्द से जल्स जीएसटी पोर्टल पर अपना नामांकन दर्ज कराएं। उधर गोमती नगर स्थित वाणिज्य कर मुख्यालय में अधिकारियों व कर्मचारियों को मंगलवार को दूसरे दिन भी प्रशिक्षण दिया गया। उधर लखनऊ में सबसे अधिक जीएसटी कार्यशालाओं का आयोजन एडीशनल कमिश्नर डा. बुद्धेशमणि, डिप्टी कमिश्नर डा. शिव आसरे सिंह, विनोद कुमार यादव, अजय कुमार श्रीवास्तव, राकेश गौतम द्वारा आयोजित की गयी हैं, जिसमें व्यापारियों की सभी समस्याओं का समाधान किया गया।