मुख्यमंत्री की फ्लीट रोकने के मामले में 14 छात्र जाऐगें जेल, संगीन धाराएं लगायी प्रशासन ने !!!

(Pi Bureau)

 

लखनऊ। 08-06-2017 : मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ के काफिले के सामने पहुंचे छात्रों द्वारा किए गए हंगामे के मामले में पुलिस ने गुरुवार को सभी के खिलाफ “सेवन सीएल एक्ट” के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की तैयारी की है। इससे पहले काफिले में लापरवाही बरतने वाले सब इंस्पेक्टर व अन्य पुलिस कर्मियों को एसएसपी ने सस्पेंड कर दिया था।

 

पुलिस के मुताबिक लखनऊ विश्वविद्यालय में बुधवार को आयोजित हिन्दवी स्वराज्य दिवस समारोह को सम्बोधित करने जा रहे मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ के काफिले को समाजवादी छात्रसभा, आईसा और एसएफआई छात्र संगठनों के कुछ पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने रोक लिया। आरोप है कि छात्रों ने फ्लीट को रोकने के बाद मुख्यमंत्री को काले झंडे दिखाऐ। छात्रो के हंगामे को लेकर मुख्यमंत्री का काफिला पांच मिनट तक रोकना पड़ा और कड़ी मशक्कत के बाद आक्रोशित छात्रों को पुलिस ने वहां से हटवाया। इस मामले में मुख्यमंत्री ने देर शाम ही डीएम कौशल राज शर्मा और एसएसपी दीपक कुमार को तलब किया। लापरवाही बरतने वाले पुलिस कर्मियों को एसएसपी ने देर रात्रि में सस्पेंड किया तो वहीं बवाल करने वाले छात्र-छात्राओं के खिलाफ उचित कार्रवाई करने के निर्देश दिए। पुलिस हिरासत में पकड़े गए 14 छात्रों पर सरकारी काम में बाधा और सेवन सीएल एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की तैयारी कर रही है

About Politics Insight