एससीओ के सदस्य बने भारत-पाक / इशारो में पाक की हरकतें रखी मंच पर !!!

(Pi Bureau)

 

नई दिल्ली : भारत और पाकिस्तान शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के पूर्णकालिक सदस्य बन गए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आतंकवाद के खतरे से निपटने और संप्रभुता एवं क्षेत्रीय अखंडता को चोट पहुंचाए बिना संपर्क बढ़ाने के लिए एससीओ सदस्यों के बीच समन्वित प्रयासों का मजबूती से समर्थन किया। मोदी ने कजाकिस्तान की राजधानी अस्ताना में आयोजित एससीओ के वार्षिक शिखर सम्मेलन के दौरान अपने संबोधन में उम्मीद जताई कि एससीओ परिवार में भारत के प्रवेश से आतंकवाद तथा क्षेत्र के सामने मौजूद अन्य चुनौतियों से निपटने की दिशा में इस समूह को नई गति मिलेगी। प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘आतंकवाद मानवता के लिए बड़ा खतरा है।’ उन्होंने कहा कि आतंकवाद और अतिवाद को परास्त करने के लिए मिलकर प्रयास करने की आवश्यकता है। प्रधानमंत्री ने क्षेत्र में संपर्क बढ़ाने की आवश्यकता की भी बात की और कहा कि यह व्यापार एवं निवेश बढ़ाने के लिए अहम है। चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ समेत अन्य नेताओं की मौजूदगी में मोदी ने इस बात पर जोर दिया कि इस प्रकार के सहयोग में संप्रभुता एवं क्षेत्रीय अखंडता अहम कारक होने चाहिए।मोदी ने शिखर सम्मेलन के इतर शी से मुलाकात की। उन्होंने एक दूसरे की ‘‘मूल चिंताओं’ के सम्मान करने और विवादों को उचित तरीके से निपटाने की जरूरत पर जोर दिया।

About Politics Insight