दंगल गर्ल की कार डल झील में गिरी !!!

(Pi Bureau)

 

बहुचर्चित और लडकियों की लोकप्रिय फिल्म दंगल में आमिर की बेटी का किरदार निभाने वाली जायरा वसीम की कार कश्मीर की डल झील में गिर गई. खबर है कि जायरा अपनी कार से सफर कर रही थीं, गाड़ी का ड्राइवर गति पर नियंत्रण नहीं रख पाया और कार सीधे डल झील में गिर गई.

 

कश्मीर से मिल रही खबरों के मुताबिक जायरा और उनके दोस्तों को वहां मौजूद लोगों ने झील में से बाहर निकाल लिया. जायरा तो ठीक हैं पर उनके साथियों को कुछ गंभीर चोटें आई हैं. फिलहाल मामला खतरे से बाहर का है .

 

इस मामले में स्थानिय पुलिस ने बताया कि 16 वर्षीया जायरा शुक्रवार को देर रात अपनी दोस्त के साथ जा रही थीं, तभी डल झील के किनारे बुलवार्ड रोड पर यह हादसा हुआ.

 

बता दें कि जायरा ने आमिर खान की ‘दंगल’ में पहलवान गीता फोगाट के बचपन का किरदार निभाया था. aamir की इस फिल्म ने रिकॉर्ड कमाई की थी जिसको बाद में बाहुबली 2 ने तोडा.

 

 

 

About Politics Insight