सीएम शिवराज का अनशन, कांग्रेस ने नौटंकी बताया, कहा पीड़ित परिवारों से मिलो , राजधर्म निभाओ !!!

(Pi Bureau)

 

मध्य प्रदेश में मंदसौर हिंसा के दसवे दिन और किसानों के प्रदर्शन के बीच मध्‍य प्रदेश के मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल के दशहरा मैदान में अपना अनिश्चितकालीन उपवास शुरू कर दिया है. उन्‍होंने किसानों से शांति की अपील के साथ अपना उपवास शुरू किया. उनके साथ कई मंत्री भी उपवास पर बैठे हैं. इस मौके पर बोलते हुए मुख्‍यमंत्री ने कहा कि किसानों के बिना प्रदेश आगे नहीं बढ़ सकता. खेती सरकार की पहली प्राथमिकता है. सरकार पूरी तरह से किसानों के साथ है. सरकार ने किसानों के लिए कई कल्‍याणकारी योजनाएं चलाई हैं. किसान के खेतों तक पानी पहुंचाया है. किसानों के लिए फसल बीमा योजना लांच की गई है. उन्‍होंने शाम को कहा कि जब तक राज्‍य में शांति बहाली को लेकर वे आश्‍वस्‍त नहीं हो जाते तब तक उपवास जारी रहेगा.

उपवास शुरू करने से पहले सीएम ने किसानों को संबोधित कई ट्वीट कर कहा, ”मेरे किसान भाइयों, बापू के देश में हिंसा की आवश्‍यकता नहीं है. हम-आप शांतिपूर्ण ढंग से हर समस्‍या का समाधान ढूंढ़ लेंगे…”. उन्‍होंने कहा, मेरा यह उपवास किसानों की लड़ाई में उनके साथ खड़े होने का प्रतीक है. यह उपवास हिंसा के विरुद्ध है. हिंसा से कोई सृजन नहीं होता है.

इस बीच उनके अनशन पर बैठते ही कृषि मंत्री ने क़र्ज़ माफ़ी और फसल के उचित मूल्य को लेकर चल रहे आन्दोलन के लिए एक बार फिर उकसाने वाला बयान दिया है. कृषि मंत्री जीएस बिसेन ने बड़ा बयान दिया है कि ”एमपी में किसान की कर्ज का स्‍थान नहीं बनता. यह इसलिए नहीं बनता क्‍योंकि आज हम ब्‍याज नहीं बल्कि सामग्री में मूलधन पर 10 प्रतिशत कम ले रहे हैं जब हमने किसान से ब्‍याज ही नहीं लिया, हमने जब किसान पर ब्‍याज ही नहीं लगने दिया तो किस बात का कर्ज माफ होगा?”

 

 

 

 

उधर शिवराज सिंह ने भोपाल में भेल मैदान में कहा  कि किसान के बिना मध्य प्रदेश आगे नहीं बढ़ सकता है. मैं हमेशा से किसानों के साथ खड़ा रहा हूं. हमारी सरकार ने मालवा को रेगिस्तान बनने से बचाया. प्रदेश की 40 लाख एकड़ जमीन की सिंचाई की व्यवस्था हुई. पिछले साल हमने प्याज खरीद कर किसानों को राहत दी थी. एक-एक प्यार खरीदा जाएगा, किसानों की मेहनत बेकार नहीं जाने दी जाएगी. प्याज की खरीद जारी रहेगी.

 

 

सीएम ने आगे कहा, किसानों को उनकी फसल का लाभकारी मूल्य देने के लिए सरकार पूरा काम करेगी. तुअर, मूंग और उर्द को सरकार खरीदेगी. बिना किसानों की अनुमति के उनकी जमीन नहीं खरीदी जाएगी. रबी और खरीफ दोनों फसल का कर्ज एक बार में दे दिया जाएगा.

 

 

23 जून से 4 हजार प्रति क्विंटल की दर से अरहर, 5225 रुपये प्रति क्विंटल की दर से मूंग खरीदा जाएगा.किसानों को लाभकारी मूल्य देना मध्यप्रदेश की धरती पर सुनिश्चित किया जाएगा. केंद्र सरकार के समर्थन मूल्य पर खरीदी. मध्यप्रदेश सरकार फसल में लागत कितनी आती है यह तय करने के लिए आयोग गठित किया जाएगा. और उस लागत के हिसाब से किसानों को लाभकारी मूल्य दिया एगा. इसके साथ किसानों की मूल्यस स्थिरीकरण कोष बनाया जा रहा है. बिचौलियों का खेल खत्म होगा.

 

 

शिवराज ने कहा, मंदसौर की घटना से अंदर तक हिल गया. इसका मुझे अफसोस है. मृतकों को हम वापस नहीं ला सकते हैं, लेकिन उनके परिजनों के साथ हमेशा खड़ा रहूंगा. मंदसौर की घटना की उच्चस्तरीय जांच होनी चाहिए. अभी प्रयास नहीं किया गया तो ये शांत प्रदेश हमेशा के लिए बिगड़ जाएगा.

 

 

 

 

मन में पीड़ा है इसलिए उपवास पर बैठ रहा हूं. ऐसी परिस्थितियां पैदा हुई हैं तो मैंने फैसला लिया है कि खुद को तकलीफ दूंगा. सिर्फ पानी पीकर उपवास करूंगा. जब तक प्रदेश में शांति नहीं होती तब तक उपवास करूंगा.

 

 

 

 

सीएम ने कहा कि इसी मैदान में लोगों से चर्चा करूंगा. अलग-अलग संगठन के लोग  यहां आएं. किसान प्रतिनिधिमंडल से चर्चा करूंगा. यहीं पर सरकार के फैसले लूंगा. पूरा मंत्रीमंडल यहीं से चलेगा. इससे प्रदेश में शांति का संदेश दूंगा.

 

 

 

 

इंदौर में भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजवर्गीय ने किसानों से मुलाकात की. यहां रेसीडेंसी कोठी में उन्होंने किसानों से उनकी समस्याओं पर बात की और उन्हें आश्वासन दिया कि उनका पक्ष सरकार तक पहुंचाएंगे.

 

कांग्रेस ने किया प्रदर्शन

सीएम के उपवास के दौरान भोपाल के अलग-अलग इलाकों में कांग्रेस का प्रदर्शन जारी है. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सीएम का पुतला जलाने की भी कोशिश की. उन्हें रोकने की कोशिश में पुलिस और कार्यकर्ताओं के बीच झूमा-झटकी भी हुई. कांग्रेसियों ने काली पट्टी बांधकर सीएम के उपवास का विरोध भी किया.

 

शहर के अलग-अलग इलाकों में 4000 से ज्यादा जवानों की तैनाती की गई है, इन जवानों को दंगा रोधी उपकरणों से लैस किया गया है.

 

सिंधिया ने ट्वीट कर बोला हमला

वहीं, कांग्रेस के ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ट्वीट किया कि सीएम को मुख्यमंत्री को उपवास नहीं कार्रवाई करनी चाहिए. उन्होंने लिखा, ‘मंदसौर के पीड़ित परिवार न्याय का इंतजार कर रहे हैं. बहुत हुई नौटंकी अब राजधर्म अपनाइए. एक दूसरे ट्वीट में उन्होंने कहा, मुख्यमंत्री दोषियों पर कार्रवाई करने, मृतकों के परिवारों को सांत्वना देने और जलते प्रदेश को शांत करने के बजाय उपवास-अनशन पर बैठने जा रहे हैं.’ इस बीच खबर है कि सीएम शिवराज सिंह के अनशन के लिए बने  पंडाल एसी और दुसरे इंतज़ाम पर ही मध्यप्रदेश सरकार ने करोडो रुपये खर्च कर दिए है . शिवराज सिंह जी के एक दिन के उपवास का खर्चा दो करोड़ बीस लाख रुपये आया है। पूरा सरकारी महकमा लगा कर लाखों रुपयें खर्च कर सीएम के उपवास के लिये एयर कंडीशर पंडाल भी लगाया गया हैै। नए एसी,कूलर खरीदे गए है,सीएम को गर्मी का अहसास नहीं हो इसका भी खास ख्याल रखा गया है। राजसी उपवास ऐसा ही होता है।

About Politics Insight